Jokes

मजेदार जोक्स: पत्नी ने पति को ऑफिस में फोन किया, पति- क्या हुआ जल्दी बोलो, मैं बहुत बिजी हूं

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

अध्यापक- चांद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम बताओ

विद्यार्थी- नील आर्मस्ट्रोंग

अध्यापक- शाबाश… और दूसरा कदम किसने रखा था?

विद्यार्थी- दूसरा भी उसी ने रखा होगा..मेरे हिसाब से वो लंगड़ा तो था नहीं !!

एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर किस किया.

लड़की- ओह, तुम्हारे गाल पर लिपस्टिक लग गयी

बच्चा- कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते हैं तो दाग अच्छे हैं

टीचर (बच्चों से)- अब मैं तुमसे एक ऐसा सवाल पूछने जा रहा हूं

जिसका जवाब तुम सात जन्मो तक नहीं दे सकते.

बताओ एक बाइक पर 13 आदमी कैसे बैठेंगे?

पप्पू ने तुरंत जवाब दिया…

पप्पू- सिंपल है सर, एक ड्राइवर और दो छक्के

टीचर आज तक कोमा में है!

संता- इस मिरर (आईना) की क्या गारंटी है?

बंता- आप इससे 100 मंजिल से निचे गिराओ, ये मिरर 99 मंजिल

तक भी नहीं टूटेगा!

संता- वाह!! मस्त है, पैक कर दो….!!

संता ने अपने बॉस से उनकी बेटी का हाथ मांगा.

बॉस- अपनी औकात देख, तेरी सैलरी में तो मेरी बेटी के लिए

टॉयलेट पेपर भी नहीं आएगा

संता- अगर इतनी पॉटी करती है तो फिर रहने दो!

संता बंता के घर गया..

वहां बंता की बीवी को देख कर बोला…

संता- तेरी और भाभी की जोड़ी तो ‘राम-सीता’ की जोड़ी है

बंता- कहां यार… ना तो ये धरती में समाती है

और ना ही इसे कौई रावण ले जाता है!

नए-नए दूल्हा दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई हुई.

लड़ाई के बाद प्रेमिका भगवान से बोली…

प्रेमिका- हे भगवान मेरी मदद करो! अगर यी गलत हैं तो इन्हें

उठा लो और अगर मैं गलत हूं तो मुझे विधवा बना दो

ये भी पढ़ें : मजेदार जोक्स: एक बार केजरीवाल जी तूफान में फंस गए, भागते-भागते रास्ते में उन्हें एक पेड़ मिला

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button