बिल्ली बताती है आपका भविष्य, समझ गए इन इशारों को तो समझो जीवन की सभी परेशानी खत्म
दुनिया भर में हमारे भारत देश की पहचान जहां एक धार्मिक देश के तौर पर की जाती हैं, वहीं पर हमारे देश में कई तरह की मान्यताए भी हैं। लोगों का मानना हैं की यदि बिल्ली आपका रास्ता काट दे तो यह अशुभ होता हैं और ऐसा कुछ अशुभ न हो तो व्यक्ति अपना रास्ता बदल लेता हैं या फिर वह उस रास्ते से किसी और के गुजर जाने के बाद ही रास्ता क्रॉस करता हैं। बिल्ली के रास्ता काटने की इस मान्यता की वजह से लोग अपना रास्ता बदल देते है, उनको लगता हैं की उनके साथ कुछ अशुभ ना हो जाए।
लेकिन हम आपको बताते हैं की हर बार बिल्ली के रास्ता काटने से अशुभ नहीं होता हैं, बिल्ली अगर आपके बायी से दायी तरफ जाते हुये आपका रास्ता काटती है तब आपके लिए अशुभ माना जाता हैं| आज हम आपको बताने जा रहें हैं की हर बार बिल्ली के रास्ता काटने से अशुभ नहीं होता बल्कि कुछ शुभ संकेत भी होता हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की बिल्ली राहू की सवारी हैं और राहू एक ऐसा ग्रह हैं, जिसके कुंडली में आने से आपका सामना काइटरह की परेशानियों के साथ होने लगता हैं।
बिल्लियां देती हैं इस तरह के संकेत
- अगर आपके घर में बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई देती हैं तो इसका मतलब होता हैं की आपके साथ कुछ अनहोनी होने को हैं
- अगर आपके आस-पास या आपके घर में बिल्लियाँ लड़ रही हैं तो इसका संकेत होता हैं की आपका किसी के साथ झगड़ा होने वाला हैं।
- दीपावली के दिन बिल्ली का आपके घर में आना शुभ माना जाता हैं, खास इस दिन बिल्लियो के आने से पूरे साल माँ लक्ष्मी का वास आपके घर होगा।
- सोते हुये व्यक्ति को यदि बिल्ली चाटने लगे तो यह इस बात का संकेत होता हैं की आप किसी सरकारी झंझट में फसाने वाले हैं।
- बिल्ली के पैर चाटने से यह आपके बीमारी का संकेत होता हैं।
- बिल्ली अगर आपके सिर को कूद कर पार कर जाए तो आप को समझ जाना चाहिए की आप किसी तकलीफ में पड़ने वाले हैं।
- बिल्ली यदि आपके घर में रखे दूध को चुपके से पी जाती हैं तो यह इस बात का संकेत होता हैं की आपके घर में रखे धन का नाश हो सकता हैं, अर्थात आप बिल्लियो के इन संकेतो को नजरंदाज ना करे।
यह भी पढ़ें :