Bollywood

फिल्म “मुन्ना भाई एमबीबीएस” के सर्किट की पत्नी लगती है हुर की परी,खूबसूरती ऐसी जो कर दे दीवाना

बॉलीवुड की दुनिया में एक से बढ़कर एक दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्रियां मौजूद है जिन्होंने अपने काम के बलबूते पर दुनिया भर में काफी नाम कमाया है यह सभी स्टार्स अपने बेहतरीन अभिनय के लिए दुनिया भर में मशहूर है बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे एक्टर भी है जो इतना खास मशहूर नहीं हुए हैं परंतु उनकी एक्टिंग किसी भी बड़े बॉलीवुड एक्टर से काफी बेहतर होती है क्योंकि इस इंडस्ट्री में कुछ एक्टर ऐसे हैं जो बिल्कुल रियल एक्टिंग करते हैं जिनके अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है आप सभी लोगों ने संजय दत्त की बायोपिक फिल्म के बारे में तो सुना ही होगा जिसके अंदर संजय दत्त की जिंदगी के बारे में दर्शाया गया है कि उन्होंने किस तरह अपने जीवन की चीजों को समझा और वह अब अपनी गलतियों की सजा पाकर एक अच्छा और खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं एक ऐसा भी कलाकार है जिसने सिर्फ अपने दम पर बॉलीवुड में बहुत कुछ हासिल किया है इस इंडस्ट्री में इनको सम्मान और इनाम मिला है अगर आप इनके संघर्ष के बारे में सुनेंगे तो आपको इनसे से कुछ ना कुछ सीखने को अवश्य मिलेगा उनकी इस कहानी के अंदर उनकी पत्नी का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है।

आप सभी लोगों ने फिल्म “मुन्ना भाई एमबीबीएस” तो देखी ही होगी और इस फिल्म के अंदर मुन्ना भाई के सर्किट का रोल जिसने अदा किया है उसके बारे में तो जानते ही होंगे जी हां, हम अभिनेता अरशद वारसी के बारे में बात कर रहे हैं अरशद वारसी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय करने का पहला अवसर अमिताभ बच्चन की कंपनी की फिल्म “तेरे मेरे सपने” से मिला था परंतु वह हिंदी सिनेमा में किसी के नजर में नहीं आई वर्ष 2003 में आई राजू हीरानी की फिल्म “मुन्ना भाई एमबीबीएस” ने अरशद वारसी की किस्मत ही बदल कर रख दी थी इस फिल्म में मुन्ना भाई का किरदार जितना हिट हुआ था उतना ही हिट अरशद वारसी का किरदार सर्किट का भी हुआ था इन्होंने इस फिल्म के अंदर सर्किट का रोल बखूबी निभाया था।

आप सभी लोगों ने तो मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म तो देखी ही होगी इस फिल्म के अंदर अरशद वारसी संजय दत्त के दाहिने हाथ के तौर पर नजर आए थे इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था लोगों को इनका रोल इतना पसंद आया कि इनके ऊपर जोक्स भी बनने लग गए थे इसके पश्चात वह मुन्ना भाई सीरीज की बाकी फिल्मों के साथ-साथ गोलमाल सीरीज का भी काफी महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए थे इसके पश्चात उन्होंने फिल्म के सीक्वल में भी काम किया और वह भी हिट रही थी।

अभिनेता अरशद वारसी ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और दमदार अभिनय के बलबूते पर काफी नाम कमाया है और यह काफी मशहूर भी हुए हैं आपको बता दें कि

अरशद वारसी की पत्नी मारिया मल्टी टैलेंटेड है मारिया ने पिछले सालों में कुक बुक लॉन्च की है अब तक वह होमशेफ के रूप में ही जानी जाती थी परंतु अब उनके किचन सीक्रेट बुक “From My Kitchen to Yours” के रूप में बाहर निकल गए हैं।

अभिनेता अरशद वारसी और मारिया की एक बेटी का जन्म वर्ष 2007 में हुआ था वैसे अभिनेता अरशद वारसी की पत्नी देखने में काफी खूबसूरत नजर आती हैं यह खूबसूरती के मामले में किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री से पीछे नहीं है और इन दोनों की जोड़ी भी काफी अच्छी लगती है दरअसल इन दोनों की मुलाकात अरशद की डांस अकैडमी में हुई थी इन दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी।

Back to top button