Jokes

मजेदार जोक्स: एक बार एक हरियाणवी बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बॉक्सिंग का मैच देखने गया

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक औरत कांच की दुकान में कुछ गिफ्ट खरीदने गयी.

पर एक घंटे तक 100 चीज़े नापसंद करने के बाद बोली…

औरत- भैया कुछ ऐसी चीज़ दिखाओ जिसको चाह कर भी तोड़ न सके!

दुकानदार- बहन जी वो तो आपका मुंह ही है

पप्पू (बंटू से)- तुमको कभी किसी से प्यार हुआ?

बंटू- हां हुआ तो है यार, पर वह मानती ही नहीं है

पप्पू- क्यों क्या कहती है?

झंडू- कहती है आई लव यू ‘टू’….पता नहीं ये दूसरा कौन है!!

टीचर- इतने दिनों से कहां थे?

पप्पू- बर्ड फ्लू था!

टीचर- पर ये तो बर्ड को होता है

पप्पू (गुस्से में)- इंसान समझा ही कहां है आपने,

रोज़ तो मुर्गा बनाते हो

डाकटर पप्पू से- भई तुम्हें तो बहुत कमजोरी है,

फल खाया करो छिलके सहित

पप्पू- ठीक है डाक्टर साहब

एक दो घंटे बाद ही पप्पू रोता-रोता वापस आया….

डाक्टर- क्या हुआ, क्यों रो रहे हो?

पप्पू- पेट में दर्द है बहुत तेज

डाक्टर- क्या खाया था?

पप्पू- जी नारियल खाया था छिलके सहित

पप्पू को 20 साल बाद फांसी होने वाली थी.

पुलिस- तुम्हें कल सुबह 5 बजे फांसी दी जाएगी

यह सुनकर पप्पू जोर-जोर से हंसने लगा…

पुलिस- क्यों हंस रहे हो?

पप्पू- मैं तो सुबह 8 बजे तक सोता हूं!!

सोनू बैंक में एक बूढ़े आदमी से…

सोनू- पता नहीं अपना देश कब भ्रष्टाचार से मुक्त होगा

आदमी ने ठंडी आहें भरते हुए कहा…

आदमी- बेटा ऐसा है कि जिस देश में करोड़ो का लेनदेन करने वाली बैंक

में दो रूपये की पेन भी रस्सी से बांधनी पड़ती हो,

उस देश का भ्रष्टाचार मुक्त होना सिर्फ एक सपना ही लगता है

पत्नी (गुस्से में)- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं

पति(गुस्से में)- हां, जान छोड़ो अब

पत्नी- बस आपकी यही जान कहने की आदत

ना हमेशा मुझे रोक लेती है!!

एक रात पप्पू अपनी पत्नी के साथ घर में सो रहा था.

तभी आधी रात में उसकी पत्नी ने एक सपना देखा

और वो चिल्लाई, “जल्दी भागो मेरा पति आ गया”

इतना सुनते ही पप्पू उठा और खिड़की से कूद गया…

पिछले 2 हफ्ते से चिंटू का अपनी पत्नी से झगड़ा हो रहा है!!!

चार शराबी एक जनाजे को उठाकर जल्दी-जल्दी कब्र के ऊपर से जा रहे थे.

ये देखकर वहां गुजरने वाले एक आदमी ने कहा….

आदमी- ओए शर्म करो नीचे मुर्दे हैं!

शराबी- तो उपर कोन सा हमने वर्ल्ड कप उठा रखा है

पढ़ें: मज़ेदार चुटकुले : पप्पू वकील बन गया…उसे अपना पहला केस मिला, मुजरिम- कोशिश करना उम्रकैद हो

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार चुटकुलों ने आपको गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button