Jokes

मजेदार जोक्स: पप्पू अपनी नौकरानी से प्यार करता था, एक दिन वह चुपके से अपनी नौकरानी को किस कर

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

इंग्लिश की क्लास में पप्पू देर से पहुंचा.

इंग्लिश टीचर- पप्पू व्हाई आर यू सो लेट?

पप्पू- सर वो वो वो ना…

टीचर- पप्पू स्पीक इन इंग्लिश!

पप्पू- सर माय कार इन फेंसिंग इन कीचड़,

नों हीलिंग नो डुलिंग…ओनली भुर भुर भुर करिंग

टीचर बेहोश..

आफिसर- एक दिन जब मै अकेला जंगल में जा रहा था

तो मुझे दो डाकू मिले औ मेरी घड़ी, रूपया और माल सब कुछ ले गये

पप्पू- लेकिन आपके पास तो पिस्तौल भी था

आफिसर- हां था तो, मगर उस पर उनकी नजर नहीं पड़ी

विज्ञान के टीचर ने एक छात्र से पूछा…

“एलोवीरा” क्या होता है?”


छात्र- सर, पंजाब मैं जब छोटा भाई

बड़े भाई को “व्हिस्की” का पेग बना के

देता है तो कहता है- “ए लो वीरा”!!

टीचर- रहीम और मीरा का कोई दोहा सुनाओ!

चिंटू- गंगा के घाट पे घटना घटी…

रहीम ले गया मीरा की पप्पी और फस गए संत कबीर!

टीचर- दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?

बच्चा- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये

तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी, इसे कहते हैं “दुर्दशा”

और इतनी आग लगने पर भी आप जिंदा बच गए तो

ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”

टीचर बेहोश….

एक गांव का लड़का शहर की लड़की को पटाने

की कोशिश कर रहा था.

लड़का उसकी सहेली से बोला

लड़का- देख तेरी सहेली में कितना एटीटुड है!

सहेली- एटीटुड की स्पेलिंग बताना जरा

लड़का- नहीं, इगो बहुत है !!!

पत्नी (पति से)- जी आपको याद है कि जब आप मुझे देखने

आऐ थे तब मैने किस रंग की साड़ी पहनी थी?

पति- पता नहीं

पत्नी- इसका मतलब कि आप मुझसे प्यार नहीं करते

पति- अरे ऐसी बात नहीं है…

जब कोई पटरी पर लेटने जाता है तब वो ये थोड़ी देखता है कि

ट्रेन शताब्दी है या ऐक्सप्रेस!

एक औरत बहुत परेशान होकर डॉक्टर के पास गयी…

औरत- मेरी तबियत बहुत खराब है

डॉक्टर- आपको आराम की जरुरत है

औरत- आपने मेरी जीभ तो देखी ही नहीं

डॉक्टर- उसे भी सख्त आराम की जरुरत है

पढ़ें: जीजा साली के ये मजेदार जोक्स पढ़कर हो जाएंगे पागल, चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

 

Back to top button