Bollywood

कुछ इस तरह रही बॉलीवुड सेलेब्स की दिवाली, करिश्मा की बेटी दिखी सबसे ज्यादा खूबसूरत- देखें

दिवाली का पर्व कार्तिक माह की अमावस्या के दिन मनाया जाता है. दिवाली हिंदुओं का मुख्य पर्व है. दिवाली को दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता अनुसार दीपों से सजी इस रात में लक्ष्मी जी भ्रमण के लिए निकलती हैं और अपने भक्तों को खुशियां बांटती हैं. यह त्योहार 5 दिनों (धनतेरस, नरक चतुर्दशी, अमावस्या, कार्तिक शुक्ल, भाई दूज) का होता है इसलिए यह धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज पर खत्म होता है. दिवाली त्योहार की तारीख हिंदू कैलेंडर के अनुसार निर्धारित होती है. पूरे भारतवर्ष ने कल यानी 7 नवंबर को दिवाली मनाई. हर कोई अपने-अपने तरीके से इस पर्व को सेलिब्रेट करता है. कोई दीप जलाकर इस त्योहार को मनाता है तो किसी की दिवाली पटाखे जलाये बिना पूरी नहीं होती. लेकिन बॉलीवुड की तो बात ही निराली है. यहां पर हर त्योहार एक अलग अंदाज़ में मनाया जाता है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज होली हो या दिवाली, किसी भी त्योहार को बहुत हर्षौल्लास के साथ मनाते हैं. लेकिन इन त्योहारों पर सबसे ज्यादा लोग ये देखना पसंद करते हैं कि उनके पसंदीदा सेलेब्स किस तरह तैयार हो रहे हैं. कल ही पूरे भारतवर्ष ने दिवाली मनाई है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए बॉलीवुड सितारों की दिवाली की तस्वीरें लेकर आये हैं. देखिये आपके पसंदीदा सितारों ने किस तरह से मनाया ये त्योहार.

काजोल और अजय देवगन

आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि देवगन फैमिली दिवाली के इस खास मौके पर किस तरह तैयार हुई थी. जहां काजोल ने येलो कलर की साड़ी पहनी थी वहीं उनकी बेटी न्यासा ने क्रीम कलर का लहंगा पहना था. दोनों अपने-अपने ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, अजय देवगन ने सिंपल कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था.

ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन

बच्चन फैमिली हर त्योहार को बहुत उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं. ये दिवाली भी बच्चन फैमिली के लिए बहुत खास रही. आप तस्वीर में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को देख सकते हैं. दिवाली पूजा के दिन उन्होंने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी दिवाली को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. निक जोनस से सगाई के बाद ये उनकी पहली दिवाली थी. प्रियंका अधिकतर विदेश में ही रहती हैं लेकिन इस बार वह खासतौर पर दिवाली का त्योहार मनाने भारत आई हैं. आप देख सकते हैं कि पीले रंग के इस सलवार सूट में वह कितनी खूबसूरत दिख रही हैं.

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर ने भी ये दिवाली अपने बेटे और बेटी के साथ सेलिब्रेट किया. दिवाली की ये तस्वीर खुद करिश्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. तस्वीर में करिश्मा हमेशा की तरह गॉर्जियस दिख रही थीं वहीं उनकी बेटी भी सलवार सूट में कुछ कम नहीं लग रही थीं. लेकिन सबसे ज्यादा वाहवाही बटोरी उनके बेटे ने. करिश्मा के बेटे शेरवानी में बहुत ही हैंडसम दिख रहे थे.

अमृता सिंह और सारा अली खान

इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है अमृता सिंह और उनकी बेटी सारा अली खान का. सारा अली खान ने दिवाली के इस पावन त्योहार को अपनी मां के साथ मनाया. जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि मां-बेटी अपने-अपने ऑउटफिट में कितनी खूबसूरत नजर आ रही हैं. सारा ने खुद ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

पढ़ें: दिल्ली में पटाखों पर रोक के बाद आमिर खान ने दिया बड़ा बयान, कहा मुझे पटाखों से बहुत…

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button