Bollywood

इन 3 अभिनेताओं के भयानक किरदार को भुला पाना है मुश्किल, No.3 है सबसे भयानक

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से अभिनेता हैं जो बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं यह अभिनेता फिल्मों में अपने द्वारा निभाए गए रोल को बखूबी तरीके से पूरा करते हैं वैसे देखा जाए तो 90 के दशक में कई फिल्मों के अंदर बहुत से खलनायक विलन हुआ करते थे अगर इनके रूप को देख लिया जाए तो व्यक्ति को डर महसूस होने लगता था इनका रोल काफी भयानक होता था फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई अभिनेता है जो अब तक फिल्मों में कई तरह के किरदार निभा चुके हैं परंतु ऐसे बहुत कम ही अभिनेता हैं जो हर तरह का किरदार बखूबी निभाना जानते हैं आज भी कई अभिनेता ऐसे हैं जो हर तरह के रोल को निभाना अच्छी तरह जानते हैं कई अभिनेताओं ने तो ऐसे किरदार निभाए हैं जो सदियों तक लोगों को याद रहने वाला है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे 3 अभिनेताओं के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन्होंने फिल्मों में इतने अलग और खतरनाक रोल निभाए हैं जिनको लोग आखरी सांस तक नहीं भूल पाएंगे इन अभिनेताओं के किरदार ने लोगों के दिलों पर अलग ही छाप छोड़ दी है।

प्रभाकर सरन

बॉलीवुड अभिनेता प्रभाकर सरन का जन्म 1981 में तेलंगाना के महबूबनगर जिले के एक छोटे से गांव कोडंगल में हुआ था प्रभाकर सरन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में रिलीज हुई तेलुगू भाषा की फिल्म “मर्यादा रमन्ना” से किया था और अब तक इन्होंने साउथ की लगभग 40 फिल्मों में काम कर रखा है बॉलीवुड फिल्म बाहुबली 2 में प्रभाकर सरन ने एक वीभत्स रूप और अजीबोगरीब भाषा बोलने वाले कालकेय का किरदार निभाया था वैसे तो फिल्म के हीरो की तारीफ खूब की गई थी परंतु आज भी इस खौफनाक चेहरे वाले विलेन के किरदार को कोई भी नहीं भुला पाया है और ना ही आने वाले समय में कभी इनके द्वारा निभाए गए इस किरदार को भुला पाएगा।

राजकुमार राव

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राजकुमार राव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में रिलीज हुई फिल्म “लव सेक्स एंड धोखा” से किया था उन्होंने अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया हुआ है बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजकुमार राव ने अपने अभिनय से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है इनकी बहुत सी फिल्में हिट गई हैं वर्ष 2017 में रिलीज हुई फिल्म “रबता” में उन्होंने एक 324 साल के वृद्ध का किरदार निभाया था जिस किरदार ने सभी लोगों का दिल जीत लिया था इस फिल्म के अंदर इनके द्वारा निभाया गया किरदार सही मायने में प्रशंसा लायक है।

विक्रम

साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता विक्रम का जन्म 17 अप्रैल 1960 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था फिल्मों में आने से पहले विक्रम ने कई छोटे बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग की है इसके पश्चात इन्होंने अपना रुख फिल्मों की तरफ कर लिया था विक्रम का फिल्मी करियर वर्ष 1990 में छोटी बजट की फिल्म “एन कधल कनमनी” से हुआ था परंतु इनको सफलता वर्ष 1999 में बाला की ट्रेजेडी फिल्म सेतु से मिली थी जिसने इनको काफी मशहूर और सफल बना दिया था साउथ के मशहूर अभिनेता विक्रम ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है वर्ष 2015 में रिलीज हुई फिल्म “आई” तो आप सभी लोगों को याद ही होगी इस फिल्म में सुपरस्टार विक्रम के किरदार को देखकर लोग काफी आश्चर्यचकित हो गए थे इनके द्वारा इस फिल्म के अंदर निभाया गया रोल वास्तव में काफी भयानक था जो लोगों के दिलों दिमाग में अभी तक बसा हुआ है।

Back to top button