Jokes

मजेदार जोक्स: पप्पू ऑमलेट बना रहा था, उसने जैसे ही अंडा तोड़ा तो अंडा खाली निकला

हंसना सबके लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात है जो हम हर किसी से सुनते हैं. मुस्कुराने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. हंसना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही ये आपकी सभी परेशानियों को कुछ देर के लिए ही सही पर खत्म कर देता है. फिल्म कल हो ना हो की ये लाइन आप सब ने तो सुनी ही होगी कि ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’. ये लाइन बिलकुल सच है और सब पर फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए क्योंकि एक ना एक दिन तो सबको मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वो वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी नहीं रुकेगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये सिलसिला.

मास्टर जी- अगर पृथ्वी के अंदर लावा है तो

बाहर क्या है?

संजू- मास्टर जी बाहर ओप्पो और वीवो है.

घोर सन्नाटा हो गया चारो तरफ…

एक बस में राजस्थानी ताऊ सफ़र कर रहा था.

तभी साथ वाले मुसाफिर ने बीड़ी जलाई

और धुंआ ताऊ की ओर छोड़ दिया.

ताऊ कुछ नहीं बोला!

अचानक खिड़की से आई तेज़ हवा के कारण बीड़ी से एक

चिंगारी निकली और ताऊ की नई धोती जल गयी.

ताऊ फिर भी शांत रहा!

ये सब देख रहे मुसाफिर को शर्म आ गई और

सोचा कितना सबर वाला नेक इंसान है.

उसने माफ़ी मांगने के अंदाज़ में पूछा, “किस गांव के हो ताऊ?”

ताऊ- क्यों अब गावं भी फुंकेगा के!!

आदमी- साहब, मेरी पत्नी कहीं गुम हो गई है

पोस्ट मास्टर- यह पोस्ट ऑफिस है पुलिस स्टेशन नहीं!

आदमी- ओह सॉरी, खुशी के मारे समझ नहीं आ रहा कि कहां जाऊं

एक खूबसूरत लड़की ने रेलवे स्टेशन पर

एक रूपए का सिक्का डालकर अपना वजन चैक किया- 48 किलो,

सैंडल उतारी- 46 किलो,

जैकेट उतारी- 44 किलो,

फिर दुपट्टा- 43 किलो,

लड़की के सिक्के खत्म हो गए,

पीछे से एक भिखारी बोला, “मैडम आप चालू रखो अब सिक्के

मैं डालूंगा”

ताऊ को कई दिन से धमकी भरे फ़ोन मिल रहे थे.

उन्होंने इस बारे में पुलिस को बताना ठीक समझा.

ताऊ (पुलिस से)- मुझे फोन पर धमकियां मिल रही है

पुलिस (ताऊ से)- कौन है जो आपको धमकियां दे रहा है?

ताऊ (पुलिस से)- टेलीफोन वाले बोल रहे हैं बिल नहीं भरोगे तो काट दूंगा

ये भी पढ़ें : ये है आज के मस्त बिंदास चुटकुले, पढ़ कर आप हँसना गारंटीड है, पर हंस हंस कर आप का पेट न दुःख जाए

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button