नोटबंदी पर देश को बड़ी राहत: अब 15 दिसंबर तक कर सकते हैं 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल!
नई दिल्ली – चलन से बाहर हो चुके 500 रुपए के पुराने नोटों का उपयोग करने के लिए सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। अब 15 दिसंबर तक आप सरकारी अस्पतालों, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, बिजली-पानी बिल, ट्रेन, हवाई जहाज और मेट्रो टिकट, रेलवे कैटरिंग और स्मारकों के टिकट, दूध केंद्र, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शवदाह गृह और कब्रिस्तान, स्थानीय निकायों के पेंडिंग बिल या टैक्स, कोर्ट फीस और सहकारी स्टोर पर 500 रुपए के पुराने नोटों को चला सकते हैं। Old note work till 15 December.
बैंकों में एक्सचेंज नहीं सिर्फ जमा होंगे पुराने नोट –
आपको बता दें कि 500 रुपये के पुराने नोटों के इस्तेमाल की आखिरी तारीख आज यानि 24 नवंबर थी जिसे बढ़ाकर अब 15 दिसंबर कर दिया गया है। आम जनता को एक और राहत देने के लिए सरकार ने केन्द्र और राज्य सरकार के स्कूलों में 500 के पुराने नोटों को चलन में लाने का प्रयास शुरु कर दिया है।
गौरतलब हो कि 1000 रुपये के पुराने नोट के ना तो इस्तेमाल करने की छूट दी गई है और ना ही बैंकों में एक्सचेंज करने की छूट दी गई है। ये नोट अब सिर्फ बैंक खातों में ही जमा होंगे।