Jokes

मजेदार जोक्स: एक स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपी दो दिन में ही बिक गयी

हंसना सबके लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात है जो हम हर किसी से सुनते हैं. मुस्कुराने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. हंसना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही ये आपकी सभी परेशानियों को कुछ देर के लिए ही सही पर खत्म कर देता है. फिल्म कल हो ना हो की ये लाइन आप सब ने तो सुनी ही होगी कि ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’. ये लाइन बिलकुल सच है और सब पर फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए क्योंकि एक ना एक दिन तो सबको मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वो वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी नहीं रुकेगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये सिलसिला.

लड़की अपनी जेब में आईफोन 10 डालकर रास्ते पर

चल रही थी तभी उसका पैर फिसला और गिर पड़ी.

कुछ खटाक से टूटने की आवाज़ आई, दिल थाम कर लड़की

बोली, “भगवान् करे हड्डी हो”

एक व्यक्ति ने एक सुंदर महिला को देखा.

वह व्यक्ति उस महिला के पास गया और बोला…

“मुझे आपसे बहुत प्यार हो गया है, मैं आपके साथ अपना

जीवन बिताना चाहता हूं. अभी तो मैं साधारण सा व्यक्ति हूं

लेकिन कुछ ही सालों बाद मेरे पिताजी जो गंभीर अवस्था में हैं,

उनके देहांत के बाद मैं 300 करोड़ का मालिक हो जाऊंगा”.

महिला ने इंप्रेस होकर उससे उसका बिजनेस कार्ड मांग लिया..

एक महीने बाद ही महिला उसकी सौतेली मां बन गई!!

चिंटू ने स्कूल में गजब तो तब ढा दिया जब वह क्लास में

टीचर से ‘मे आई गो टू टॉयलेट’ पूछ कर

‘टॉयलेट मूवी’ देखने सिनेमा हॉल चला गया!

बंता अपनी बीवी के साथ कॉफी हाउस गया.

बंता(बीवी से)- कॉफी जल्दी पी, नहीं तो ठंडी हो जाएगी!

बीवी- तो क्या हुआ जी?

बंता- मेन्यू कार्ड नहीं देखा तूने!

हॉट कॉफी- 15 रुपए

कोल्ड कॉफी- 45 रुपए

एक लड़की की शादी से दो दिन पहले उसकी सहेली ने पूछा…

सहेली- शादी की सारी तैयारियां कर ली क्या?

लड़की- हां, दोनों सिम नाले में फेंक दिया,

फ़ोन को फॉर्मेट कर दिया है. फेसबुक भी बंद कर दिया है,

बस तू अपना मुंह बंद रखना!

ये भी पढ़ें : ऐसे मजेदार चुटकुले जो आपका दिन बना देंगे, पढ़ने के बाद नहीं रूकेगी आपकी हंसी

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button