Bollywood

बिग बॉस 12: विकास और करणवीर से भिड़ें श्रीसंत, विकास को कह दिया “कास्टिंग…”

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बिग बॉस के शो की टीआरपी दिन बा दिन गिरती जा रही हैं। जिसको बचाने के लिए शो मेकर्स हर तरह की कोशिश कर रहे हैं जिससे की वो शो को वापस से उसी टीआरपी के पायदान पर ले आएं जहां पर सो बाकी सभी सीजन्स में रहता था। हमने आपको अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि बिग बॉस ने घर के अंदर एक बार फिर से शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता को भेजा है, ताकि शो में कुछ देखने लायक मिल सके। शायद बिग बॉस की ये तरकीब काम भी कर गई है। शिल्पा और विकास के घर में एंट्री करते ही घर के अंदर बहुत कुछ ऐसा हुआ है और हो रहा है जिसके बाद लोगों को इस शो में फिर से मजा आने लगेगा।

दरअसल शिल्पा और विकास के घर में जाने के बाद, बिग बॉस ने घर वालों को एक टॉस्क दिया, जिसमें घर वालों को दो ग्रुपों में बांट दिया गया एक टीम थी शिंदा परिवार की और दूसरी टीम थी गुप्ता परिवार की। शिल्पा की टीम में थी सुरभी, रोमिल, दीपक, सोमी, रोहित, उर्वशी और विकास की टीम में थी दीपिका, करनवीर, शिवाशीष, सृष्टि, श्रीसंत और जसलीन। बिग बॉस ने इस टॉस्क को नाम दिया है बीबी गांव की रंगोली प्रतियोगिता। इस टॉस्क में दोनों टीमों को रंगोली बनानी है वहीं विरोधी टीम उनकी रंगोली को बिगाड़ने का प्रयास करेगी, और अंत में जिस भी टीम ने सबसे ज्यादा रंगोली बनाई होगी वो इस गेम की विजेता होगी, और उसी टीम के सदस्य घर की कैंपटेंसी के दावेदार भी होंगे।

शिल्पा और विकास दोनों की ही टीम इस टॉस्क को लेकर काफी सीरियस नजर आई और इस टॉस्क को जीतने का वो कोई मौका नहीं खो रही हैं। लेकिन इसी टॉस्क के बीच ऐसा कुछ हो गया है जिसका अंदाजा किसी को भी नहीं होगा। दरअसल इस टॉस्क के चलते श्रीसंत की काफी लड़ाई हो गई है वो भी दूसरी टीम मेंबर्स से नहीं बल्कि खुद के टीम मेंबर्स से ही। श्रीसंत का कहना है कि करनवीर ने उनको जानकर गेम के बीच में हिट किया है जिसके बाद वो करन से भिड़ते नजर आएं, हालांकि पूरे घर वाले श्रीसंत को रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं लेकिन हमेशा की तरह श्रीसंत किसी की भी नहीं सुन रहे हैं। देखें वीडियो-

श्रीसंत की लड़ाई यहां पर ही खत्म नहीं हुई वो हर बार की तरह इस बार भी टॉस्क को बीच में छोड़कर चल दिए, इस बारे में जब विकास ने उनसे पूछा तो श्रीसंत ने विकास को भी नहीं बख्शा। शो मेकर्स ने एक वीडियो जारी किया हैं जिसमें श्रीसंत विकास से झगड़ते नजर आ रहे हैं। जिस पर विकास को गुस्सा आ जाता है और श्रीसंत विकास को लूजर कह देते हैं और विकास पलट कर श्रीसंत को बत्तमीज कह देते हैं, जिसके बाद श्रीसंत-विकास को मारने के लिए उठते हैं और पूरे घर वाले श्रीसंत को रोकते हुए दिखते हैं। वीडियों में दिखाया गया है कि श्रीसंत अपनी विरोधी टीम की कप्तान शिल्पा के पास जाकर बैठ जाते हैं और विकास को सबक सिखाने की बात करते हैं। देखें वीडियो-

Back to top button