Jokes

मजेदार जोक्स: एक अंधा आदमी आर्मी में भर्ती होने के लिए जाता है, ऑफिसर- तुम तो अंधे हो तुम आर्मी

हंसना सबके लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात है जो हम हर किसी से सुनते हैं. मुस्कुराने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. हंसना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही ये आपकी सभी परेशानियों को कुछ देर के लिए ही सही पर खत्म कर देता है. फिल्म कल हो ना हो की ये लाइन आप सब ने तो सुनी ही होगी कि ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’. ये लाइन बिलकुल सच है और सब पर फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए क्योंकि एक ना एक दिन तो सबको मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वो वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी नहीं रुकेगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये सिलसिला.

पहली रात पर पति ने पत्नी से कहा…

पति- जानू, आज मैं तुम्हें सब सच बताना चाहता हूं

पत्नी- हां, बताइए

पति- मैं काफी सालों से रेड लाइट एरिया में जाता रहा हूं

और कई लड़कियों से मेरे संबंध थे

पत्नी कुछ देर सोचने के बाद बोली…

पत्नी- तभी मैं इतनी देर से सोच रही थी कि आपको कहीं देखा है

सास ने बहु को फटकारते हुए कहा…

सास- तुम अपना मुंह बंद रखा करो, यह तुम्हारा माइका नहीं है, ससुराल है.

यहां तुम्हारी नहीं बल्कि मेरी चलेगी.

इसके बाद बहु ने बड़े प्यार से कहा…

बहु- सासू मां, मायका तो यहां आपका भी नहीं है, आपका भी ससुराल है…

फिर भला आपकी क्यों चलेगी?

इस कहते हैं नहले पर दहला!

पत्नी (पप्पू से)- क्यों जी आप कल पड़ोशन के साथ फिल्म

देखने क्यों गए थे?

पप्पू- क्या करूं तुम तो जानती हो आजकल परिवार के साथ

देखने लायक फिल्म बनती ही कहां है

पिंटू- पापा, आपके कुछ बाल सफ़ेद क्यों हैं?

पापा- जब तुम मुझे परेशान करते हो तो मेरा एक बाल सफ़ेद हो जाता है

पिंटू- अब मैं समझा…दादाजी के सारे बाल सफ़ेद कैसे हुए!!

पति दारू पीकर रात को देरी से घर आता है.

पत्नी- हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी दिखती है

पति- कितना काम करोगी तुम?

रात  के 2 बजे हैं, सोना नहीं है क्या!!!

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button