Jokes

मजेदार जोक्स: एक औरत बाबाजी के पास गयी, औरत- बाबाजी मेरे पति घर आते ही मुझे बहुत मारते हैं

हंसना सबके लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात है जो हम हर किसी से सुनते हैं. मुस्कुराने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. हंसना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही ये आपकी सभी परेशानियों को कुछ देर के लिए ही सही पर खत्म कर देता है. फिल्म कल हो ना हो की ये लाइन आप सब ने तो सुनी ही होगी कि ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’. ये लाइन बिलकुल सच है और सब पर फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए क्योंकि एक ना एक दिन तो सबको मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वो वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी नहीं रुकेगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये सिलसिला.

जिंदगी बस 2 दिन की है-

एक तो Saturday और एक Sunday..

बाकी दिन तो ऐसा लगता है कि जलील होने के लिए पैदा हुए हैं

एक बुजुर्ग व्यक्ति बच्चे से-

बुजुर्ग- बेटा कैसे हो?

बच्चा- ठीक हूं

बुजुर्ग- पढ़ार्इ कैसी चल रही है?

बच्चा- बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह

बुजुर्ग –मतलब?

बच्चा- मतलब..भगवान भरोसे!!

मरीज- उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताईये

डॉक्टर- शादी कर लो

मरीज- इससे उम्र लम्बी हो जायेगी?

डॉक्टर- नहीं, पर दो फायदे जरुर होंगे…

पहली, लम्बी जिंदगी की चाहत खत्म हो जायेगी और

दूसरी, बची जिंदगी लम्बी लगने लगेगी!

एक शराबी आकाश में देखकर दूसरे शराबी से पूछने लगा..

पहला शराबी- ये चांद है या सूरज?

दूसरा शराबी- पता नहीं, मैं तो इस शहर में नया हूं

टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?

स्टूडेंट- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है.

पहला कारण डर से, दूसरा कारण शौक से.

बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं.

बेचारा हफ्तेभर से सस्पेंड है

इस दुनिया में मुझे सबसे ज्यादा रिस्पेक्ट देने वाले अगर कोई है

तो वो है मेरी अलमारी के कपड़े. जब भी अलमारी खोलता हूं

तो 5-6 कदमों में आ गिरते हैं!!

संता दवाई की दुकान गया और बोला भैया मेरी मदद करोगे.

केमिस्ट- हां हां बोलो?

संता ने अपनी दवाई की बोतल से एक चम्मच निकाल कर केमिस्ट को

पिलाकर पूछा. मीठी है क्या?

केमिस्ट- नहीं तो, क्या है ये?

संता- बस यही पूछना था. दरअसल डॉक्टर ने बोला था यूरिन टेस्ट

करवाओ कहीं यूरिन में शुगर तो नहीं है!!

पप्पू और उसकी गर्लफ्रेंड एक साथ सो रहे थे.

पप्पू उसे घूर-घूर कर देख रहा था.

पप्पू की गर्लफ्रेंड बहुत ही रोमांटिक मूड में थी

गर्लफ्रेंड पप्पू से- क्या इरादा है जानू?

पप्पू ने दो रैपट खींचकर मारे, “तूने मेरा कंबल क्यों ओढ़ रखा है”

एक औरत बाबाजी के पास गयी.

औरत- बाबाजी मेरे पति घर आते ही मुझे बहुत मारते हैं.

बाबाजी- ये लो ताबीज, जैसे ही पति घर आये अपने दांतों के नीचे दबा लेना

7 दिन के बाद औरत बाबाजी के पास दोबारा गयी और बोली…

औरत- बाबाजी ताबीज का बड़ा फायदा हुआ है. अब मेरे पति मुझे नहीं मारते

बाबाजी- फायदा ताबीज से नहीं बल्कि जुबान बंद रखने से हुआ है

पढ़ें: मजेदार जोक्स: क्लास में सबसे पीछे बैठने वाले छात्र ने सवाल किया, छात्र- सर अगर राष्ट्र गान चल

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button