Jokes

मजेदार जोक्स: पप्पू की नई-नई शादी हुई, पहली रात को उसने पत्नी से पूछा “क्या हमें इजाजत है?”

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक शराबी की शादी के कार्ड पर लिखवाया गया…

“चखना होगा, दारू भी होगी और सारा जमाना भी होगा,

हमारे चाचू की शादी में आपको,

पव्वा लगाने आना ही होगा”

शादी के पहले मां ने बेटी को सलाह दी.

बेटी ध्यान रखना कि अगर पति पहले बार रूठे तो रब रूठे.

दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे.

तीसरी बार रूठे तो जग छूटे.

और अगर बार-बार रूठता ही रहे तो..

निकाल डंडा मार उसको, जब तक डंडा न टूटे!!

शादी के अगले दिन सास अपनी बहु से…

सास- कहां जा रही हो बहु?

दुल्हन- नहाने मांजी

सास- ध्यान रहे ज्यादा पानी बर्बाद मत करना

दुल्हन(गुस्से से)- क्यों मांजी, स्विमिंग पूल बनवानी है क्या?

एक लड़की बहुत देर से बस स्टॉप पर खड़ी थी.

एक आदमी उससे बोला- कहां जाना है मैडम आपको?

लड़की- भैया चांदनी चौक कौन सी बस जाती है?

आदमी- 21 नंबर की

ये बोलकर आदमी वहां से चला गया.

एक घंटे बाद….

आदमी- मैडम आप अभी तक गई नहीं?

लड़की- अरे, 18 बस जा चुकी हैं दो और चली जाएं

फिर आएगी 21 नंबर की बस

आदमी बेहोश…

संता- मैं तो दुविधा में फँस गया हूँ

बंता- वो कैसे?

संता- यार बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता और

मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती!!

बाप अपने बेटे से-

बाप- क्या चल रहा है तेरा उस लड़की के साथ?

दिनभर उसके साथ घूमते रहता है,

उस पर पैसे ख़र्च करता है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

क्या जवाब दूं उन्हें?

बेटा- पिताजी उनसे कहना…बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत

की है अय्याशी नहीं

(दे थप्पड़… दे थप्पड़)

पप्पू की नई-नई शादी हुई.

पहली रात को उसने अपनी पत्नी से पूछा…

“क्या हमें इजाजत है?”

पप्पू की पत्नी ने भी लखनवी अंदाज में कहा, “हमने तो

गैरों को मना नहीं किया आप तो फिर भी अपने हैं”

पप्पू जी बेहोश….

पति और पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था.

पति- मैं डरता नहीं हूं तुमसे

पत्नी- तुम डरते नहीं हो तो पहली बार जब मुझे देखने

आए थे चार-पांच लोगों को साथ क्यों लाए थे?

और जब मुझे लेने आए तब 200 लोगों को लेकर आए थे.

मुझे देखो मैं अकेली शेरनी की तरह चली आई!!

पति अब तक सोच में है…

ये भी पढ़ें मजेदार जोक्स: एक दिन पप्पू अपने ससुराल गया, वहां उसने चिकन खाने का प्लान बनाया

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button