Technology

दीवाली धमाका: सैमसंग अपने इन 4 स्मार्टफोन पर दे रहा है भारी डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ 15 नवंबर तक

दीवाली के कुछ ही दिन बचें हैं और इस फेस्टिव सीजन में कई कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए काफी अच्छे ऑफर पेश कर रही हैं जहां आपको हर प्रकार के सामान पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस समय ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अपने कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर दे रही हैं। दीवाली के इन दिनों में आपको ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक हर जगह सेल देखने को मिल जाएंगी। इसी बीच सैमसंग जैसी बड़ी कंपनी ने भी लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत अपने कुछ स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है। आप सैमसंग के इस ऑफर का लाभ 15 नवंबर तक उठा सकते हैं ये सभी फ़ोन आपको अमेज़न पर मिलेंगे। आइए आपको बताते हैं सैमसंग ने अपने कौन से चार स्मार्टफोन की कीमत घटाई हैं।

सैमसंग गैलेक्सी जे6 :

सैमसंग गैलेक्सी जे6 दो वेरिएंट में आता है। कंपनी ने दोनों ही वेरियंट्स की कीमतों में कटौती की है। अगर 64 जीबी वाले सैमसंग गैलेक्सी जे6 की बात करें तो इसे भारत में 16,490 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। अक्टूबर की शुरुआत में इसकी कीमत को घटाकर 13,990 कर दिया गया था। अब सैमसंग के फेस्टिव सीजन ऑफर के तहत आप इसे 12,990 रुपए में ले सकते हैं यानी कि आपको इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी स्मार्टफोन के 32 जीबी वेरियंट को आप 11,490 रुपए में खरीद सकते हैं जिसकी ऑरिजनल प्राइज 12,490 हैं यानि की इस फोन पर भी आपको हजार रुपए की छूट दी जा रही है।

सैमसंग गैलेक्सी जे4 :

सैमसंग गैलेक्सी जे4 जो 16 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ आता है उसे कंपनी ने 9,990 में लॉन्च किया था। अब ऑफर के तहत आप इसे 8,250 रुपए में खरीद कर अपने 1,740 रुपए की बचत कर सकते हैं। अगर फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन मिलती हैं। यह फोन 2 जीबी रैम के साथ आता है तथा इसमें 3000 mAh की बैटरी दी गई है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है।

सैमसंग गैलक्सी जे2 (2018) :

सैमसंग गैलेक्सी जे2 की वास्तविक कीमत 8,190 रुपए है जबकि अब आप इसे खरीदना चाहे तो आप इसे 6,990 रुपए के किफायती दाम में खरीद सकते हैं। यानी कि इस फोन पर 1200 रुपए का डिस्काउंट आपको मिलेगा। इस फोन में 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। 2600 mAh की बैटरी वाले इस फोन में कंपनी ने 18 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया है।

सैमसंग गैलक्सी जे2 कोर :

सैमसंग का यह फोन 6,190 रुपए में मिलता हैं लेकिन फेस्टिव ऑफर में आप इसे 5,990 रुपये में खरीद सकते हैं।‌‌‌‌‌‌‌‌यह‌ फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है। इसमें 5 इंच की स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के अलावा 2600 mAh की बैटरी मिलती हैं। 8 मैगापिक्सल रियर कैमरा इस फोन में दिया गया हैं।

ये भी पढ़ें :दीवाली सेल में शाओमी का Poco F1 स्मार्टफोन मिल रहा है मात्र 1 रुपए में, जानिए कैसे करें बुक

Back to top button