दिवाली पर मालामाल हो जाएंगे इस राशि के लोग, कहीं आप भी तो नहीं है शामिल?
दिवाली का त्यौहार जैसे जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे वैसे देश में रौनक बढ़ती ही जा रही है। हर कोई इन दिनों शॉपिंग करने के लिए उत्साहित रहता है। इस दिन पूरे देश में उजाला देखने को मिलता है। दिवाली हिंदू धर्म का प्रमुख त्यौहार है, जिसकी मान्यता किसी से छिपी हुई नहीं है। देश भर में दिवाली भगवान राम के अयोध्या वापस आने की खुशी में मनाई जाती है। इस त्यौहार को लेकर हर कोई उत्साहित रहता है। इस दिन माता लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है, जिन्हें खुश करने के लिए लोग हर तरीके अपनाते हैं। जहां एक तरफ इस दिन पटाखे फोड़े जाते हैं, तो वहीं हर कोई चाहता है कि इस बार की दिवाली उनके लिए खुशियों की सौगात लाए। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
हम आपको इस लेख में दिवाली के दिन किस राशि की किस्मत खुलने वाली है, उस राशि के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की कृपा एक राशि के जातकों पर बरसने वाली है, जिसकी वजह से उसके दिन फिर से बन जाएंगे। इतना ही नहीं, इस राशि के जातकों का इन दिनों बुरा समय चल रहा है, जिसकी वजह से उन्हें सावधान रहने की ज़रूरत है। दरअसल, इस दिवाली माता लक्ष्मी और गणेश की कृपा कुंभ राशि के जातकों पर बरसने वाली है। तो चलिए अब जानते हैं कि इस राशि के जातकों की कौन कौन सी मुसीबतें दूर हो जाएंगी।
मनमुटाव होगा खत्म
दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की कृपा से कुंभ राशि के जातकों के रिश्ते में आई मनमुटाव हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। जी हां, अगर कुंभ राशि के जातकों के परिवार में खटास पैदा हो गई है, तो इस दिवाली यह पूरी तरह से दूर हो जाएगी। माता पिता के साथ बिगड़े रिश्ते सुधर जाएंगे। साथ अगले महीने आप कई नये रिश्ते भी बनाने में सफल रहेंगे।
धन की कमी होगी दूर
माता लक्ष्मी की कृपा से इस दिवाली कुंभ राशि के जातकों की आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। दिवाली के बाद नये नौकरी मिलेगी, जिसमें सम्मान और तरक्की भरपूर मिलेगा। पैसों से संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी। इतना ही नहीं, इस दिवाली यह भी सहयोग बन रहा है कि कुंभ राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है।
चमक जाएगी किस्मत
माता लक्ष्मी और गणेश की पूजा अराधना से कुंभ राशि की किस्मत अगले माह से चमक जाएगी। इसके लिए उन्हें ध्यान लगाकर गणेश और लक्ष्मी की पूजा करना है। इतना ही नहीं, जो व्यक्ति विद्यार्थी है, उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उचित लाभ मिल जाएगा। इसके अलावा, आपकी तरक्की में रोड़ा बनने वाली सभी चीज़े आपके पास से दूर हो जाएंगी।
बताते चलें कि कुंभ राशि के जातकों को थोड़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है, क्योंकि फिलहाल उनकी कुंडली में शनि का प्रवेश है और बुरा वक्त जाते जाते ज्यादा तकलीफ देता है, इसलिए इस राशि के जातकों को हिम्मत से काम लेना है, क्योंकि इन अच्छा वक्त दिवाली से शुरू हो सकता है।