Trending

अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानें इसे मनाए जाने की वजह

न्यूज़ट्रेंड वेब डेस्क: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो सबसे ज्यादा खास होता है, लोग खून के रिश्ते से ज्यादा दोस्ती के रिश्ते को मानते हैं। बिना दोस्तों के जिंदगी काफी बोरिंग सी हो जाती है। दोस्त हमारी लाइफ का एक ऐसा हिस्सा होते हैं जिन्हें हम कभी खुद से दूर नहीं कर सकते। अपनी गलतियों से लेकर अपने हर सीक्रेट हम अपने दोस्तों से शेयर करते हैं। वैसे तो दोस्तों के लिए और दोस्तों के साथ हर एक दिन स्पेशल होता है, लेकिन अगस्त के पहले रविवार को हम इस दोस्ती के रिश्ते को अच्छे से सेलीब्रेट करते हैं। लेकिन आपने कभी सोचा है कि ये दिन जिसे हम फ्रेंडशिप डे कहते हैं वो अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है। अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं इसकी वजह।

Happy Friendship Day

फ्रेंडशिप डे का इतिहास

Happy Friendship Day

दोस्ती के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले इस दिन की शुरूआत साल 1919 में सबसे पहले हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जोस हॉल ने की थी, उन्होंने ही दोस्ती के इस दिन को मनाने का सुझाव दिया था।

जिसके बाद साल 1935 में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी।

इस प्रस्ताव को लेकर के एक कहानी प्रचलित है, ऐसा माना जाता है कि अमेरिका में 1935 में अमेरिकी सरकार ने एक निर्दोष व्यक्ति को मार दिया था, उस व्यक्ति की मौत के सदमें में आकर उस व्यक्ति क् दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी।  सरकार के इस फैसले और उस निर्दोष व्यक्ति और उसके दोस्त की मौत से देश के नागरिकों नें सरकार के प्रति काफी गुस्सा व्याप्त हो गया। जिसके बाद उस दिन को जिस दिन उसके दोस्त आत्महत्या की थी उस दिन को दक्षिणी अमेरिकी लोगों ने इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव अमेरिकी सरकार के समक्ष रखा था।

Happy Friendship Day wishes

21 साल बाद फ्रेंडशिप डे को मिली मंजूरी

लेकिन सरकार को लोगों का ये प्रस्ताव पसंद नहीं आया और वो इस प्रस्ताव को पारित नहीं कर रहे थे जिसके बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। जनता के गुस्से को देखकर अमेरिकी सरकार ने लगभग 21 साल बाद साल 1958 में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

भारत में फ्रेंडशिप डे को अगस्त के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है, दक्षिण अमेरिकी देशों में इसे जुलाई के अंत में ही इस दिन को मनाया जाता है। वहीं ब्राजील, अर्जेंटीना, इक्वाडोर और उरुग्वे जैसे देशों में हर साल 20 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

कैसे सेलीब्रेट करते हैं फ्रेंडशिप डे

बॉलीवुड में भी दोस्ती के रिश्ते को अहम दर्जा दिया गया है। बॉलीवुड में दोस्ती को लेकर एक से एक बेहतरीन फिल्में बनी हैं।

कैसे सेलीब्रेट करते हैं फ्रेंडशिप डे

इस दिन को खास बनाने के लिए दोस्त एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड, कार्ड और गिफ्ट्स देते हैं। इसके साथ ही एक-दूसरे को अच्छे-अच्छे मैसेज भी भेजते हैं। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कुछ अच्छे मैसेजेस और क्योटोज जिसे भेजकर आप अपने दोस्तों को स्पेशल फील करा सकते है।

friendship wishes  in hindi

friendship wishes  in hindi

फ्रेंडशिप डे मैसेजेस-

“Friendship is not a word, not a sentence, it is a silent promise, which says – I was, I am and will be – A Headache for you Forever!

Friends are like mornings, you can’t have them the whole day, but you can be sure they will be there when you wake-up tomorrow, next week, next year, forever.”

friendship day in hindi

“I’m proud of myself because I was given a chance to meet someone like you. Whatever happens, I’ll always treasure you because I know, I’ll never have another friend like you.”

friendship day in hindi

“You were someone I don’t know before; you were someone I don’t expect I will get along with. But it turned out you have given me one of the best friendship ever. Thank you.”

friendship day in hindi

I know your life can go on without me, that you can be happy without me, that you can survive without me. But even if you turn me away, I will still stay with you and will always be your friend.

फ्रेंडशिप डे पर बने गानें

कुछ ऐसे गानें भी हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।

ये गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी फिल्म का गाना “तेरा यार हूं मैं” दोस्तों के  लिए बहुत खास गाना है।

यह भी पढ़ें

 

 

Back to top button