नमक के टोटके | इन असरदार टोटके को आजमाने से जीवन में आएगी खुशहाली, दूर हो जाएंगे सभी दुःख
अगर आपके खाने में नमक की कमी हो जाए तो लजीज से लजीज बना व्यंजन भी बेस्वाद हो जाता है, इसीलिए यह हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व है। नमक महज एक खाद्य पदार्थ ही नहीं बल्कि ऊर्जा का एक अच्छा स्रोत भी है। बता दें की नमक हमारे शरीर के लिए एक बहुत ही आवश्यक तत्व है जो रक्तशोधक के रूप में काम करता है और शरीर के हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करके होने वाली बीमारियों से हमारी रक्षा भी करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की हमारे रोज के खाने में प्रयोग होने वाले नमक में सोडियम और पोटेशियम होता है, सोडियम ब्लड प्रेशर बढ़ाता है तो पोटेशियम उसे कम करता है, इसके अलवा इसमें कुछ रसायन भी होते हैं। जाने नमक के टोटके
खैर आज हम आपको बताने जा रहे है की नमक का जितना महत्व हमारे बोजान में होता है उठना ही महत्वपूर्ण ये और भी तरह के कार्य में होता है, बताते चलें लें की नमक के कुछ टोटके भी हैं जिंका इस्तेमाल कर आप अपने जीवन की कई सारी परेशानियों का भी हल निकाल सकते हैं।
नमक के टोटके
- बताते चलें की यदि आपके घर में किसी व्यक्ति को नज़र लग गई है तो नजर उतारने के लिए आप बस चुटकी भर नमक लेकर उसके सिर से पांव तक घुमाना चाहिए और बाद में इसे बहते पानी में बहा देना चाहिए, उस व्यक्ति की बुरी नजर बहुत ही जल्दी उतार जाएगी।
- ऐसा भी बताया जाता है की यदि आप अपने घर के मास्टर बेडरूम में सेंधा नमक का एक छोटा सा टुकड़ा रखते हैं तो इससे आपके घर परिवार के सदस्यों में प्यार और तालमेल बना रहता है।
- यह भी माना जाता है की जिन लोगों पर शनि
- की ढैया चल रही होती है तो शनि के प्रभाव को कम करने के लिए बताया जाता है की उन्हे सेंधा नमक का दान करना चाहिए। ऐसा करने से शनि का प्रकोप कम होते जाता है।
- यदि आप चाहते हैं कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे और हमेशा आपके घर धन की बारिश होती रहे तो इसके लिए आपको चाहिए की किसी कांच के गिलास में पानी में नमक घोलकर घर के नैऋत्य कोण में रखें। इस बात का ध्यान रखें की प्रत्येक सप्ताह इस पानी को बदलते रहें, धन की देवी माँ लक्ष्मी की कृपा आपपर जरूर बनेगी।
- ऐसा भी बताया जाता है की अगर आप पानी में नमक मिलाकर पोछा लगाएं इससे आपके घर के वास्तु दोष दूर होंगे, आप चाहें तो बाथरूम में नमक का एक टुकड़ा भी रख सकते हैं।
- इसके अलावा यदि आप अपने व्यापार या फिर कारोबार में उन्नति या मुनाफा बढ़ाना चाहते है तो तिजोरी के ऊपर डली वाले नमक को लाल रंग के कपड़ें में बांधकर लटका दीजिए, इससे धन लाभ मिल सकता है।
- सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि त्वचा की खुश्की में भी नमक काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। बता दें की अगर आपके हाथ-पैर फटते हों, तो गर्म पानी में नमक मिलाकर धोएं इससे आपकी त्वचा मुलायम हो जाती है।
यह भी पढ़ें