Jokes

मजेदार जोक्स: पागलों के अस्पताल के एक रूम में सभी पागल डांस कर रहे थे, बस एक पागल चुपचाप बैठा

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

वाइफ- सच-सच बताना ये अपने पड़ोसी शीला के साथ

आपका चक्कर तो नहीं चल रहा है ना?

पति- ऐसा क्यों बोल रही हो?

वाइफ- पहले मुझसे कहती थी कि राजू के पापा कैसे हैं

और अब डायरेक्ट कहती है राजू कहां है?

जब आपको एक औरत पसंद करती है, तब आप एक पति हैं.

जब आपको बहुत सारी औरतें पसंद करती हैं, तब आप एक आदर्श व्यक्ति हैं.

जब आपको हजारों औरतें पसंद करती हैं, तब आप एक लीडर हैं

और जब आपको शहर की पूरी औरतें पसंद करती हैं, तब आप एक पानीपूरी वाले हैं.

पप्पू की नई-नई शादी हुई, पहली रात के बाद बहु

कमरे से निकली और सास के सामने रोने लगी.

बहु रोए जा रही थी….सास ने पुचकारते हुए पूछा,

“क्यों बेटी, रो क्यों रही है..?”

बहु- क्या मैं चुड़ैल जैसी दिखती हूं?

सास- नहीं, बिल्कुल नहीं

बहु- क्या मेरी आंखें मेंढ़की की तरह हैं?

सास- नहीं तो

बहु- क्या मेरी नाक पकोड़े जैसी है?

सास- नहीं..!

बहु- क्या मैं भैंस जैसी मोटी और काली हूं?

सास- नहीं बेटी, यह सब किसने कहा तुमसे?

बहु- फिर आपका बेटा क्यों कह रहा था कि तू मेरी मां

जैसी जैसी दिखती है

पत्नी- लगता है अब मैं बचूंगी नहीं मर जाउंगी

पति- लगता है अब मैं भी मर जाउंगा

पत्नी- तुम क्यों मर जाओगे?

पति- इतनी बड़ी खुशी बर्दास्त नहीं कर पाऊंगा

पत्नी की जगह अब पति बेड पर है.

पप्पू एक दीवार पर पेशाब कर रहा था.

अचानक पुलिस वाले ने पकड़ लिया.

पुलिस वाला बोला- क्या कर रहा है? चल थाने!

पप्पू- अरे थानेदार साहब, जोर से आ रही थी इसलिए यही कर ली

पुलिस- निकाल 100 का नोट

पप्पू- पर मेरी जेब में तो बस 5 का नोट है

पुलिस– ला वो ही दे, बोहनी तो करा दे

पप्पू ने 5 रुपये दे दिए…

पुलिस वाला 5 रुपये लेकर चाय वाले के पास गया, “एक बढ़िया चाय बना

मलाई मार के?”

पप्पू- देखा जो होता है अच्छे के लिए होता है,

मैं ना मूतता तो तू चाय कैसे पीता.

पुलिस वाला अब तक ये बात सोच रहा है

पढ़ें मजेदार जोक्स: एक औरत अपने पति के बॉस के साथ रोमांस कर रही थी, अचानक उसके पति का फोन आया

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button