शास्त्रों के अनुसार धनतेरस के दिन दीपक जलाते समय ना करें ये गलती, वरना होगा अपशकुन
लगभग सभी लोगों को हर साल की तरह इस साल भी आने वाले धनतेरस और दिवाली का इंतजार काफी उत्सुकता से रहती है धनतेरस और दिवाली हिंदू धर्म का मुख्य त्यौहार माना गया है ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर महाराज की पूजा करने से पूरे एक साल तक घर में धन की कभी भी कोई कमी नहीं रहती है और घर परिवार में हमेशा खुशहाली बनी रहती है, धनतेरस और दीपावली के दिन पूजा में दीपक जलाना जरूरी माना जाता है और ज्यादातर सभी लोग इस दिन अपने घरों में दीपक जलाते हैं परंतु दीपक जलाने के विषय में शास्त्रों में कुछ नियम बनाए गए हैं अगर आप इन नियमों के अनुसार दीपक जलाते हैं तो इससे आपको शुभ लाभ की प्राप्ति होती है परंतु अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाए तो यह अपशगुन माना जाता है।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो दीपक जलाते हैं परंतु कुछ बातों को ध्यान में नहीं रखते हैं जिसकी वजह से उनको अपनी पूजा का कोई लाभ नहीं मिल पाता है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से धनतेरस के दिन दीपक जलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
आइए जानते हैं धनतेरस के दिन दीपक जलाते समय किन बातों का रखें ध्यान
- यदि आप धनतेरस वाले दिन दीपक खरीद रहे हैं तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि दीपक पूरी तरह से साबुत होना चाहिए वह कहीं से भी टूटा फूटा ना हो, यदि आप टूटे फूटे या खंडित दीपक का इस्तेमाल करते हैं तो यह शास्त्रों के अनुसार अशुभ माना गया है।
- धनतेरस वाले दिन दीपक जलाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि दीपक में जो तेल आप इस्तेमाल करेंगे वह सरसों का तेल होना चाहिए शास्त्रों के अनुसार सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
- शास्त्रों के अनुसार ऐसा बताया गया है कि सरसों के तेल के दीपक में अगर आप एक साबुत लौंग डालते हैं तो इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है यदि आप दीपक में सरसों के तेल में साबुत लौंग डालकर दीपक जलाते हैं तो इससे आपको अपनी पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है परंतु आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि जो लौंग आप दीपक में डालेंगे वह कहीं से भी टूटा फूटा ना हो आप साबुत लौंग का इस्तेमाल कीजिए।
धनतेरस वाले दिन माता लक्ष्मी जी का आगमन होता है यदि आप बताए गए नियमों के अनुसार दीपक जलाते हैं तो आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी और आपका जीवन धन-धान्य से परिपूर्ण रहेगा इसके अलावा आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि धनतेरस वाले दिन किसी भी गरीब को बिल्कुल भी ना सताएं और ना ही किसी को बुरा भला कहें यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे धन की देवी माता लक्ष्मी जी आपसे नाराज होती हैं जिसकी वजह से आपको अपने जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा और आपके जीवन में धन का अभाव भी रह सकता है।
यह भी पढ़ें