Bollywood

बॉलीवुड स्टार्स के ये थे हनीमून डेस्टीनेशन, आखिरी जोड़ी तो गई थी सबसे रोमांटिक जगह

न्यूजट्रैंड बॉलीवुड डेस्कः बॉलीवुड स्टार्स सिर्फ अपने अफेयर और शादी के लिए ही नहीं बल्कि अपने हनीमून डेस्टीनेशन के लिए भी चर्चा में रहते हैं। रणवीर औऱ दीपिका की शादी तय होने के बाद से भी यही सवाल उठ रहा है कि वह शादी के बाद हनीमून मनाने कहां जाएंगे और कुछ ऐसा ही सवाल प्रियंका और निक की शादी को लेकर भी उठ रहा है। अब इनकी शादी के बाद हनीमून डेस्टीनेशन कहां होगा यह तो हम नहीं जानते , लेकिन आपको उन सेलिब्रिटी के बारे में बता सकते हैं जिन्होंने अपना हनीमून विदेश में मनाया।

करीना कपूर- सैफ अली खान

छोटे नवाब और करीना कपूर की शादी जितने शांत तरीके से हुई थीं उनका हनीमून डेस्टीनेशन भी उतना ही खास और शांत था। सैफ अली खान और बेबो का हनीमून डेस्टीनेशन था स्विट्जरलैंड। यह जगह अपने शांत नेचर और खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है। इससे पहले प्रिंस चार्ल्स और प्रिसेंस डियाना भी इस जगह आ चुके हैं।

मीरा राजपूत- शाहिद कपूर

मीरा और शाहिद की शादी भी बहुत धमाकेदार रही और इस प्यारे से कपल ने हनीमून डेस्टीनेशन चुना लंदन। लंदन के बारे में तो आपने लोगों से सुना होगा कि इस जगह की कोई मिसाल ही नहीं है। इन दोनों ने अपने प्यार की शुरुआत इसी जगह से की।

ऐश- अभिषेक बच्चन

ऐश जैसी खूबसूरत बीवी और अभिषेक जैसा हैंडसम पति तो किस्मत वालों को ही मिलता है। उस पर भी उनका हनीमून डेस्टीनेशन था यूरोप। वैसे इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता की हनीमून मनाने के लिए यह जगह सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। इतना ही नहीं लोगों के दिलों पर राज करने वाली ब्यूटी क्वीन ऐश ने न्यूजीलैंड में भी अपने पति के साथ अच्छा वक्त बिताया था।

विद्या बालन- सिद्धार्थ रॉय कपूर

बॉलीवुड की बेगम जान विद्या बालन ने सिद्धार्थ के साथ हनीमून मनाने की जगह चुनी थी करैबियन आईलैंड। इस आइलैंड पर बेहतरीन खाने से लेकर बीच पर बेहतरीन शाम भी मिलेगी। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता की बीच की लहरों में हाथों में हाथ डाले अपने लवर के साथ घूमना कितना रोमांटिक लगता है।

लारा दत्ता महेश भूपती

पूर्व मिस यूनिवर्स लारा और टेनिस स्टार्स ने अपना हनीमून डेस्टीनेशन चुना बाली। बाली अपने खाने और कल्चर के लिए बहुत ही फेमस है। यहां के बीच, सर्फिंग और डाइविंग लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

यूपी बिहार के साथ पूरे देश का करार लूटने वाली शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के साथ बहमास को बनाया अपना वेडिंग डेस्टीनेशन। शिल्पा और राज ने बहमास का सबसे शानदार रिसोर्ट बुक किया था और सफेद रेत पर एक दूसरे का हाथ डालकर घूमें थे। यह बात जाहिर होती हैं इनकी हनीमून पिक्टर्स से।

शाहरुख खान औऱ गौरी

पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया को प्यार सिखाने वाले शाहरुख खान ने अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने के लिए वह जगह चुनी थी जिसे दुनिया की सबसे रोमांटिक जगह कहा जाता है। जी हां , शाहरुख और गौरी ने अपना हनीमून पेरिस में मनाया था। शाहरुख की इस च्वाइस से ही पता चलता है कि शाहरुख कितने रोमांटिक हैं।

यह भी पढ़ें

कभी बने लवर तो कभी बन गए भाई बहन, ये हैं बॉलीवुड की जबरदस्त जोड़ियां

फिल्म जगत की इन 3 अभिनेत्रियों का फिगर है सबसे आकर्षक, नंबर 3 की उम्र जानकर दंग रह जाएंगे आप

 

https://www.msn.com/en-in/entertainment/bollywood/bollywood-celebrity-couples-and-their-honeymoon-destinations/ss-BBETjXR#image=3

 

Back to top button