Jokes

मजेदार जोक्स: पति और पत्नी में घमासान लड़ाई चल रही थी, पत्नी- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से हो

हंसना सबके लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात है जो हम हर किसी से सुनते हैं. मुस्कुराने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. हंसना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही ये आपकी सभी परेशानियों को कुछ देर के लिए ही सही पर खत्म कर देता है. फिल्म कल हो ना हो की ये लाइन आप सब ने तो सुनी ही होगी कि ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’. ये लाइन बिलकुल सच है और सब पर फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए क्योंकि एक ना एक दिन तो सबको मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए वो वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?

पठान- साले तेरे कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी, इसलिए निकाला

दोस्त- चांदी की थी क्या?

पठान- नहीं साइकिल

टीचर- बच्चों आप में से कोई मुझे न्यूटन का नियम बता सकता है?

स्टूडेंट- सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट का याद है

टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ

स्टूडेंट-….और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं

पति- अरे कहां जा रही हो तुम?

पत्नी- दिखता नहीं क्या, नहाने जा रही हूं

पति- अरे तो मोबाइल लेकर क्यों जा रही हो

पत्नी- फिर बाल्टी भरने तक क्या करूंगी

अर्ज है:

रोज-रोज वजन नापकर क्या करना है,

एक दिन तो सबने मरना है.

चार दिन की जिंदगी है खा लो जी भर के,

अगला जन्म फिर 3 किलो से शुरू करना है

सब्जीवाला सब्जी पर पानी छिड़क रहा था.

काफी देर हो गयी…

कस्टमर गुस्से में बोला- भाई साहब, अगर भिंडी को होश आ गया हो तो

एक किलो दे दो

पति- ये कैसा खाना बनाया है तुमने, बिलकुल गोबर जैसा

पत्नी- हे भगवान! इस आदमी ने हर चीज चख रखी है

कैप्टन- नौ-जवान आगे बढ़ो!

सभी जवान आगे बढ़ गए संता वहीं पर खड़ा रहा…

कैप्टन- तुम क्यों नहीं आगे बढ़े?

संता- आप ही ने तो कहा था कि नौ-जवान आगे बढ़ो..

मैं तो दसवां जवान हूं!

ये भी पढ़ें

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button