मजेदार जोक्स: एक जीजा अपनी साली से मजाक करता है, जीजा- साली तो आधी घरवाली होती है
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
एक आदमी बारात में बहुत रौब दिखा रहा था.
वो आदमी अकड़ के सीना तान के चल रहा था.
जहां भी जा रहा था उस के आगे-पीछे चार
लोग रिक्वेस्ट मोड में चल रहे थे.
ना वो दूल्हा था न दूल्हे का बाप था.
वो दूल्हे का जीजा भी नही था, वो दूल्हे का फूफा भी नही था.
फिर भी पता नहीं ऐसी क्या बात थी कि उसकी हर जगह बड़ी पूछ हो रही थी.
बाद में पता चला कि दारू के बंदोबस्त की जिम्मेदारी उसी के पास थी
मम्मी को खुश करने के लिए फ्रिज में से दूध निकालकर
गैस पर गर्म करने रख दिया.
दूध फट गया…बाद में समझ आया कि ये तो दही है जो मम्मी ने
जमाने के लिए रखी थी.
फिर क्या! चप्पल से पिटायी हुई
बीवी को ब्यूटी पार्लर में मेकअप करवाना था,
मोनू वहीं बैठकर अखबार पढने लगा.
थोड़ी देर बाद एक महिला आई और मोनू के कंधे पर
हाथ रख कर बोली, “चलिए”
कसम से मोनू के तो पसीने छूट गए और बोला…
“बहन जी, मैं तो शादीशुदा हूं और यहां अपनी पत्नी का साथ आया हूं”
औरत बोली, “अरे मैं ही तुम्हारी पत्नी हूं”
कमाल कर दते हैं ब्यूटी पार्लर वाले भी!!!
कौन कहता है देश में लड़कियों की तरक़्क़ी नही हुई??
पुराना गाना याद है…“ढपली वाले, ढपली बजा”?
और आज का गाना सुनो….
“डीजे वाले बाबू, मेरा गाना बजा दो”… ढपली से डीजे तक आ गई लडकी
और लोग कह रहे तरक़्क़ी नही हुई!
अध्यापिका (छात्रों से)- सोच और वहम में क्या फर्क है?
छात्र (अध्यापिका से)- आप मस्त आइटम हैं ये हमारी सोच है
और हम अभी बच्चे हैं ये आपका वहम है.
टीचर बेहोश…
ये भी पढ़ें मजेदार जोक्स: एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर हरियाणवी से बोला, ड्राइवर- मैनें कार की हेडलाइट ऑन
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.