मजेदार जोक्स: पप्पू लिफ्ट में था तभी एक सुंदर लड़की महंगा परफ्यूम लगा कर लिफ्ट में आई
इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
एक पत्रकार भारतीय मां से पूछता है…
पत्रकार- आपका बेटा google का सीईओ बन गया है,
आपको कैसा लग रहा है?
मां- ठीक है, लेकिन थोड़ी मेहनत और कर लेता तो
सरकारी नौकरी लग जाती
एक मकान पर मकान मालिक ने ‘मकान खाली है’ का बोर्ड लगा रखा था.
साथ ही यह भी लिख रहा था कि यह मकान उन लोगों को दिया जायेगा
जिनके बाल बच्चे न हो.
एक दिन एक बच्चा मकान मालिक के पास आया ओर
बोला, “मेहरबानी करके यह मकान मुझे दे दीजिए…मेरा
कोई बच्चा नहीं है केवल मां बाप है”
नासा ने चिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया.
मगर चिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया.
चिंटू ने कहा- आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं..
टीचर- मान लो तुमने अपने दोस्त को 500 दिए मगर उसे सिर्फ
200 की जरूरत है, तो बताओ वह तुम्हें कितने वापस देगा?
स्टूडेंट- एक भी नहीं सर..
टीचर- क्या तुम इतना गणित भी नहीं जानते?
स्टूडेंट- गणित तो जानता हूं सर पर आप मेरे कमीने दोस्त को नहीं जानते
एक बंदा जो इलेक्शन मे किस्मत आजमा रहा था उसे सिर्फ तीन वोट मिले.
उसने सरकार से अपने लिए जेड प्लस की सुरक्षा मांगी.
जिले के डी एम साहब ने समझाते हुए कहा “आप को सिर्फ तीन वोट
मिले हैं फिर आप को जेड प्लस कैसे दी जा सकती है?”
वह आदमी बोला, “जिस शहर मे लोग मेरे इतने खिलाफ हैं वहां
मुझे सुरक्षा मिलनी ही चाहिए”