Jokes

मजेदार जोक्स:बच्चा अपनी मां से पूछता है,”मां मैं कैसे पैदा हुआ था?”मां-मैंने एक बॉक्स में

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

आज कक्षा में टीचर ने बच्चों से पूछा
‘दहेज किसे कहते हैं?’

अद्वितीय जवाब सुनने को मिला

‘जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो

जाता हो तो इसके बदले उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं…’

टीचर बेहोश…

संता द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ….

बहुत खूबसूरत हो तुम, खुद को दुनिया की बुरी नज़रों
से बचाया करो…सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नींबू, मिर्च और चप्पल भी लटकाया करो

बहिन की बिदाई पर छोटा भाई बोला:

“पापा, दीदी रो रही है लेकिन

जीजू तो नहीं रो रहे!”

“बेटा, दीदी गेट तक रोएगी,

जीजू कब्र तक रोएगा….”

टीचर क्लास में पढ़ा रही थी.

टीचर- बच्चों आज मैं तुमको अंग्रेजी सिखाउंगी.

चल पप्पू तू खड़ा हो जा

पप्पू- जी मैडम

टीचर- बता “राम मुझसे प्यार नहीं करता”

इसका इंग्लिश में सेंटेंस बनाओ

पप्पू- राम तो पागल है..एक बार हमें मौका देकर देखिये

संता नया कलर टी.वी. लाया और पानी में डूबोने लगा.

बंता ने देखा तो पूछा, “ये तुम क्या कर रहे हो?”

संता- चेक कर रहा था कि कहीं रंग तो नहीं निकल रहा

क्योंकि अभी गारंटी में है…

बचपन से स्मार्ट हूं पर कभी घमंड नहीं किया.

संता के हाथ में नया फोन देखकर बंता बोला..

बंता- नया फोन कब खरीदा?

संता- नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है!

बंता- गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले आया

संता- रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते..!

आज मौका मिला, तो उठा लाया!

लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को पार्क में बैठा कर पानी की बोतल लेने गया.

जब लड़का वापस आया.

लड़की- मेरे पेट में तुम्हारे प्यार की निशानी है

लड़का- क्या बात कर रही हो, अभी तो मैंने कुछ किया भी नहीं है

लड़की- अरे नहीं पागल…तुम जो 4 समोसे लाए थे वो सारे मैं खा गयी

ये भी पढ़ें मजेदार जोक्स: बीवी सुबह-सुबह उठकर सीधे मेकअप करने लगी, अचानक पति की आंख खुली तो उसने पूछा

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button