Jokes

मजेदार जोक्सः पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी….

जिंदगी में टेंशन तो बहुत है, लेकिन जिंदगी हंस के बिताने में ज्यादा फायदा है। जब प खुश रहते हैं तो बाकी सारा काम भी मन से करत हैं। अब खुद को खुश रखने के लिए अगर पैसा लगाना पड़े तो खुशी कम और दुख ज्यादा होगा। आपका पैसा भी ना लगे और आपको खुशी भी भरपूर लगे इसलिए हम आपके लिए लाए हैं मजेदार जोक्स। इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं।

1 आदमी मेडिकल स्टोर पर गया और बोला- जहर दे दो भाई

दुकानदार- बिना पर्ची के जहर नहीं मिलेगा

आदमी ने शादी का कार्ड दिखाया

दुकानदार बस कर पगले रुलाएगा क्या, बड़ी बोतल दूं या छोटी?

 

एक पुरानी कहावत है कि हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत होती है और ये सही भी है दोस्तो…औरत आदमी को इतना परेशान कर देती है कि वो बेचारा काम में ही लगा रहता है और कामयाबी झक मारके उसके पीछे चली आती है।

टीटी- ये विकलांग लोगों का डिब्बा है, तुम इसमें सफर नहीं कर सकते

सरदार- पर मेरे साथ ये हैं।

टीटी- ये कोई इंसान थोड़ी है ये तो आम है

सरदार- जी, लेकिन ये आम लंगड़ा है

दोस्त- यार, कल मेरी बीवी कुएं में गिर गई बहुत चोटे लगीं, बहुत चीख रही थी

दोस्त- अब तेरी बीवी कैसी है

पहला दोस्त- अब ठीक है यार,  कल से कुएं से आवाज नहीं आ रही है।

लड़की- पापा एक लड़का मुझे बहुत तंग करता है

पापा– उसकी इतनी मजाल, बता क्या सजा दूं

लड़की- मेरी शादी करवा दो

पापा- वाह बेटी सजा देनें में बिल्कुल अपने मां पर गई है।

अपने बेटे की रिपोर्ट कॉर्ड देखकर पापा ने अंगूठा लगाया।

बेटा- पापा आप तो इंजिनियर हो फिर अंगूठा क्यों लगा रहे हो

पिता- हरामखोर तेरे मार्क्स देखकर पता नहीं चलना चाहिए कि तेरा बाप पढ़ा लिखा है.

दो बच्चों की मां तीसरी शादी करने जा रही थी

फेरों के वक्त उसका बच्चा रोने लगा। बहुत रोने के बाद भी नहीं हुआ

तंग आकर मां बोली- चुप हो जा वरना अगली शादी में नहीं लेकर जाऊँगी, दूल्हा अब तक बेहोश है

एक औरत का पति रोज लेट आता था

एक दिन उसने अपनी नौकरानी से कहा– मुझे लगता है कि तेरे मालिक का किसी और से अफेयर चल रहा है

नौकरानी- ऐसा मत कहिए मालकिन, मेरे मालिक मुझे धोखा नहीं दे सकते।

डॉक्टर– रोज 5 किमो वॉक करो तो एक साल में 50 किलो वजन कम हो जाएगा

1 साल बाद संता ने फोन पर डॉक्टर से कहा– वजन तो कम हो गया है, लेकिन मैं घर कैसे जाऊं 1825 किमी दूर आ गया हूं।

एक औरत बार बार घर के बाहर आती फिर अंदर जाती, फिर बाहर आती

पड़ोसी– माता जी ये क्या कर रही हैं

औरत- अरे मेरी बहू टीवी पर योगा सीख रही है उसमें बोल रहे हैं कि सांस अंदर करो, सास बाहर करो

दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थी

कंडक्टर– लड़ो मत ,एक काम करो जो उम्र में ज्यादा बड़ी हो बैठ जाए। बस फिर क्या था

पूरे रास्ते दोनों खड़ी होकर आईं।

यह भी पढ़ें

मजेदार जोक्स: बीवी सुबह-सुबह उठकर सीधे मेकअप करने लगी, अचानक पति की आंख खुली तो उसने पूछा

Back to top button