Bollywood

बुढ़ापे की चपेट में आ गए हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, नंबर 7 वाली तो बस फिल्मों में दिखती है सुंदर

न्यूज़ट्रेन्ड बॉलीवुड डेस्क- जो लोग पढ़ाई और काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं वह अक्सर त्योहारों पर ही घर आ पाते हैं. इतने समय के बाद जब वह अपने शहर वापस जाते होंगे तो उन्हें लगभग हर चीज में बदलाव नजर आता होगा. कुछ लोगो को एक अंतराल के बाद देखने पर आपको उनके चेहरे में भी बदलाव नजर आता होगा. उन्हें देखकर आपके दिमाग में भी ख्याल आता होगा कि वक्त कितनी तेजी से निकलता जा रहा है. ऐसा ही कुछ होता है हमारे बॉलीवुड स्टार्स के साथ. सितारों की फिल्म कुछ महीनों या फिर साल में एक बार आती है और हर फिल्म में उनका अलग अंदाज देखने को मिलता है. किसी में वह बेहद जवान नजर आते हैं तो किसी में उनकी उम्र साफ़ नजर आती है. आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों से मिलवाने जा रहे हैं जिनके चेहरे पर उनकी बढ़ती हुई उम्र साफ़ नजर आने लगी है. कई बार मेकअप की मदद से उनकी उम्र छुप तो जाती है लेकिन जब मेकअप नहीं होता है तो चहरे पर पड़ रही झुर्रियां दिखाई देती हैं. यदि आपको हमारी बात पर यकीन नहीं है तो इन तस्वीरों को देखकर यकीन आ जाएगा.

शाहरुख़ खान

हाल ही में यह तस्वीर शाहरुख़ खान ने पोस्ट की थी. उनकी इस तस्वीर में उम्र का तकाजा साफ़ नजर आता है.

सलमान खान

इस तस्वीर में सलमान खान को देखिये. तस्वीर देखकर कोई भी कहेगा कि उनकी उम्र 50 पार हो गयी है.

आमिर खान

फिल्म ‘दंगल’ में आमिर के किरदार ने उनके उम्र के साथ पूरी इंसाफी की थी. इस फिल्म में उनकी असली उम्र नजर आ रही थी.

रानी मुख़र्जी

भले ही फिल्मों में रानी मुख़र्जी बबली दिखती हों लेकिन रियल लाइफ में वह बूढ़ी दिखना शुरू हो गयी हैं.

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या की तस्वीरें देखकर यही लगता है कि उन्होंने उम्र को मात दे दी है. लेकिन बिना मेकअप वह भी बूढ़ी दिखनी शुरू हो गयी हैं.

अजय देवगन

फिल्मों में एंग्री यंग मैन का किरदार निभाने वाले अजय देवगन रियल लाइफ में ‘एंग्री ओल्ड मैन’ दिखते हैं. इस तस्वीर में आप भी देखिये वह कितने अलग दिख रहे हैं.

काजोल

काजोल भले ही ऑनस्क्रीन पहले से ज्यादा यंग और खूबसूरत दिखती हों लेकिन बिना मेकअप देखने पर उनके चेहरे की सारी रंगत चली जाती है. उनका चेहरा काफी बेजान नजर आता है और उम्र का असर साफ दिखाई देता है.

कटरीना कैफ

अब आप सोच रहे होंगे कि इस लिस्ट में कटरीना का नाम क्यों है! आप तस्वीर देखकर खुद ही समझ जाईये कि हमने इस लिस्ट में उनका नाम क्यों रखा है.

करीना कपूर खान

बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर के चेहरे पर भी अब उम्र का असर साफ़ नजर आने लगा है. बिना मेकअप वह बिलकुल बेजान नजर आती हैं

सैफ अली खान

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान भी अब यंग नहीं रहे. उनके चेहरे की झुर्रियां उनकी उम्र बयां करने लगी है.

ये भी पढ़ें40 साल बाद जब बूढ़े हो जायेंगे बॉलीवुड स्टार्स तो कुछ ऐसा होगा उनका लुक, देखकर हो जायेंगे हैरान!

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button