Bollywood

पति की लंबी उम्र के लिए बॉलीवुड की यह 5 एक्ट्रेस रखेंगी पहला करवाचौथ, देखिए लिस्ट

करवाचौथ का महत्व तो सदियों से ही खास रहा है, पंजाब में इसकी धूम देखने को मिलती है लेकिन फिल्मों में इस पर्व को विशेषता देने के बाद पूरे भारत में इस दिन को मनाया जाता है. महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखते हैं और रात में पूजा करके ही अपना व्रत खोलती हैं. उनका वह व्रत उनके पति पानी पिलाकर खोलते हैं, इस विधि को लगभग सभी महिलाएं मानती हैं और इस पर्व को हर भारतीय नारी खास मानती है. फिल्मों से करवाचौथ का ट्रेंड बढ़ा है तो जाहिर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इसे मनाती ही होंगी. पति की लंबी उम्र के लिए बॉलीवुड की यह 5 एक्ट्रेस रखेंगी पहला करवाचौथ, इस दौरान उन्हें सजने और संवरने का खास मौका मलेगा जिसका वे भरपूर फायदा उठाएंगी. इन 5 एक्ट्रेसेस की शादी साल 2017 नवंबर से साल 2018 सितंबर के बीच में हुई है और इस दौरान इन्होंने अपनी मैरिज लाइफ को लेकर कई तरह की सुर्खियां बटोरी हैं.

बॉलीवुड की यह 5 एक्ट्रेस रखेंगी पहला करवाचौथ

27 अक्टूबर के दिन पूरे भारत में करवाचौथ का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन हर पत्नी अपने-अपने पति की लंबी उम्र की आयु के लिए व्रत रखेगी वो भी बिना अन्न और जल ग्रहण किए. इस बार इस कठिन व्रत को बॉलीवुड ये 5 अभिनेत्रियां रखने जा रही है. तो चलिए देखते हैं  किन एक्ट्रेसेस का पहला करवाचौथ है इस बार.

अनुष्का शर्मा

दिसंबर, 2017 में अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी. इनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी और इनकी शादी का जश्न पूरे एक महीने चला था, मीडिया में भी इनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी. अब अनुष्का अपने विराट के लिए पहला करवाचौथ का व्रत रखेंगी जो उनके लिए बहुत ही खुशी की बात है और इसके लिए वे एक्साइटेड भी हैं.

नेहा धूपिया

अभिनेत्री नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी से शादी मई में शादी की. दोनों इन दिनों पैरेंट बनने की ब्लेसिंग्स बटोर रहे हैं लेकिन देखने वाली बात ये है कि क्या प्रेग्नेंसी की हालत में नेहा करवाचौथ का व्रत रहती हैं या फिर इस बार उन्हें ड्रॉप करना होगा.

सोनम कपूर

इस साल मई में सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की और इनकी जोड़ी इंडस्ट्री की क्यूट जोड़ी माना जा रहा है. फैशन की इस बेमिसाल डिवा का इस साल पहला करवाचौथ रहेगा जिसके लिए सोनम बहुत एक्साइटेड भी हैं.

युविका चौधरी

फिल्म ओम शांति ओम में नजर आने वाली युविका चौधरी ने कई म्यूजिक वीडियो भी किए हैं. इन्होंने इसी महीने अपने ब्वॉयफ्रेंड और छोटे पर्दे के एक्टर प्रिंस से शादी की है. प्रिंस बिग बॉस-9 के विनर भी रह चुके हैं. अब इस बार युविका पहली बार अपना करवाचौथ मनाएंगी.

भारती शर्मा

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से साल 2017 के दिसंबर में शादी की थी. इनकी शादी का फंक्शन एक हफ्ते तक चला था और हर एक फंक्शन का वीडियो उन्होंने यूट्यूब पर अपने फैंस के लिए शेयर किया था. अब इस साल उनका पहला करवाचौथ होगा, देखते हैं ये उनके लिए कितना अच्छा एक्पीरिएंस लेकर आता है.
यह भी पढ़ें : पूनम पाण्डेय जीवनी, मॉडलिंग करियर और अभिनय
यह भी पढ़ें : करवा चौथ व्रत की कहानी

Back to top button