Health

केले का छिलका है काफी फायदेमंद, इसका इस्तेमाल करके पाएं बेदाग और निखरी त्वचा

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि केला खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है इससे हमारे शरीर को बहुत से पोषक तत्व प्राप्त होते हैं केला खाने से हमारे शरीर में भरपूर ऊर्जा बनी रहती है और इसकी सहायता से हमारा पाचन तंत्र भी बिलकुल दुरुस्त रहता है परंतु बहुत से लोग ऐसे हैं जो केला खाने के पश्चात केले के छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं उन लोगों को केले के छिलके के फायदों के बारे में नहीं पता है? केले का छिलका काफी फायदेमंद होता है जी हां, आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं जिस प्रकार केला खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होता है उसी तरह केले का छिलका भी हमारे लिए काफी फायदेमंद है

आप केले के छिलके का इस्तेमाल करके अपने चेहरे की सुंदरता को कई गुना बढ़ा सकते हैं केले के छिलके में कई तरह के विटामिन मौजूद होते हैं जो शरीर में एंजाइम्स और प्रोटीन को सक्रिय करते हैं जिसकी वजह से त्वचा के अंदर कोलाजेन और लचीलापन बढ़ने लगता है।

केले के छिलके के फायदे और उपयोग

आप केले के छिलके की सहायता से अपने चेहरे को बेदाग और चमकदार बना सकती हैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से केले के छिलके को किस प्रकार इस्तेमाल करके आप एक सुंदर और निखरी त्वचा प्राप्त कर सकती है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

गोरी त्वचा के लिए केले के छिलके का उपयोग

केले के छिलके

ज्यादातर आप अपनी त्वचा की देखभाल के लिए बहुत कुछ करती रहती हैं इसके लिए आप बाजार में उपलब्ध बहुत सी स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं परंतु यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ-साथ केमिकल से बने होते हैं जिसकी वजह से आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंच सकता है और यह खास प्रभावशाली भी नहीं रहते हैं अगर आप अपनी त्वचा को चमकदार बनाना चाहती है तो केले के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप केले के छिलके का पेस्ट बना लीजिए फिर उसमें बेकिंग सोडा और थोड़ा सा पानी मिला लें इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक स्क्रब कीजिए उसके पश्चात अपने चेहरे को धो लीजिए इससे आपके चेहरे में गजब का निखार आएगा।

झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए केले के छिलके का उपयोग

केले के छिलके

यदि आपके चेहरे पर झुर्रियां है तो इसके लिए आप केले के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती है यह आपके चेहरे से झुर्रियों को दूर करने के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा इसके लिए आप केले के छिलके के अंदर के हिस्से को चेहरे पर कुछ मिनट के लिए रगड़े फिर आप गुलाब जल लगाएं और 15 मिनट के पश्चात चेहरा धो लीजिए यदि आप ऐसा करती है तो इससे धीरे धीरे आपके चेहरे की झुर्रियां दूर हो जाएंगी।

डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए केले के छिलके का उपयोग

केले के छिलके

आजकल के समय में अधिक तनाव और चिंता की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल की परेशानियां हो जाती हैं यदि आपको भी आंखों के आसपास डार्क सर्कल की समस्या है तो इसके लिए आप केले के छिलकों का इस्तेमाल जरूर कीजिए इसके लिए आप केले के छिलके में मौजूद फाइबर को निकाल कर उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें उसके पश्चात इस मिश्रण को अपनी आंखों के आसपास लगा लीजिए 10 मिनट पश्चात अपने चेहरे को ठंडे पानी की सहायता से धो लीजिए यदि आप ऐसा करती है तो कुछ ही दिनों में आंखों के डार्क सर्कल खत्म हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें

Back to top button