Jokes

मजेदार जोक्स: नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का पहला ऑपरेशन किया, ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में किसी को हंसाना बहुत कठिन माना जाता है. किसी का दिल तो आसानी से दुखाया जा सकता है पर किसी को खुशियां देना मुश्किल काम है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक बेहद रोमांटिक आदमी ने बहुत कठिन तपस्या की.

भगवान उसकी तपस्या से प्रसन्न हुए और बोले,

भगवान- कोई भी दो वरदान मांगो वत्स

आदमी- मुझे संसार की सबसे उच्चकोटि की ड्रिंक और सबसे अच्छी लेडी

चाहिए

भगवान- तथास्तु…

उसे व्यक्ति को “गंगाजल” और “मदर टेरेसा” मिल गयी.

एक चोर चोरी करके घर जा रहा था,

तभी एक बच्चे की आंख खुल गयी.

बच्चा- स्कूल बैग भी ले जा कमीने

नहीं तो शोर मचा दूंगा

न्यूज़ पेपर में एक विज्ञापन निकला.

“हमारे पास एक ऐसी चीज है जिसे पहनकर आप पूरी दुनिया

को देख सकते हैं, पर आपको कोई नहीं देख सकता. कीमत सिर्फ 10000 रूपये”

पप्पू ने विज्ञापन पढ़ते ही 10000 रूपये भेज दिए…

कुछ दिन बाद एक पार्सल आया. पप्पू ने खोलकर देखा तो अंदर एक

‘बुर्का’ निकला.

पप्पू बेहोश…

पति पत्नी से- संसार की सभी औरतें चुड़ैल ही होती हैं

पत्नी गुस्से में- आपका मतलब मैं भी चुड़ैल हूं

पति- अरे नहीं तुम तो रानी हो..

पत्नी गले लगते हुए बोली- सच में मैं रानी ही हूं?

पति बोला- हां उन सब की रानी

पति अब तक कोमा में है…

आदमी- डॉक्टर साहब मुझे एक अजीब बीमारी लग गई है.

कभी-कभी मैं सोचता हूं कि मैं एक कुत्ता हूं

डॉक्टर- क्या मैं पूछ सकता हूं कि यह भयंकर बीमारी तुम्हें कब से है?

आदमी- तबसे…जब मैं एक पिल्ला था

डॉक्टर बेहोश…

6 साल का चिंटू अपनी मम्मी के साथ फोटो

खिंचवाने के लिए फोटो स्टूडियो गया.

फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला- बेटा मेरी तरफ देखो,

इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा.

चिंटू- बेवकूफों जैसी बातें मत कर.

फोकस एडजस्ट कर, पोट्रेट मोड यूज़ करना…

मेट्रो के साथ आईएसओ 200 के अंदर रखना.

हाई रिजोल्यूशन में फोटो आनी चाहिए…वरना पैसे नहीं मिलेंगे.

काम पर ध्यान दे…बोलता है कबूतर निकलेगा

ये भी पढ़ें मजेदार जोक्स : पति (पत्नी से), ये बताओ तुम इतना चिल्लाती क्यों हो?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button