Spiritual

दशहरे में करें यह टोटके, सभी संकटों का होगा खात्मा, भय से मिलेगा छुटकारा

आश्विन शुक्ल दशमी पर दशहरा पर्व मनाया जाता है शारदीय नवरात्र के विसर्जन में देवी विजया का पूजन करके विसर्जन किया जाता है इसी वजह से इसे विजयदशमी भी कहा जाता है इस दिन शस्त्र पूजा करने का विधान है दशहरा 10 पापों और 10 विकारों का समन करता है यह पर्व 10 दिशाओं और 10 दिगपाल का सूचक है इस दिन यज्ञ के लिए शमी और पीपल की दो टहनियों से अग्नि उत्पन्न करने का विधान है, भगवान श्री राम जी ने इस दिन बुराई को खत्म करके सारे संसार को भय से मुक्त कराया था, रावण के अत्याचारों से सभी दुखी थे भगवान श्री राम जी ने उस रावण से इस दिन मुक्ति दिलाई थी अच्छाई पर बुराई की जीत को दशहरे के रूप में मनाया जाता है।

ऐसा माना जाता है कि अगर आप दशहरे में कुछ टोटके अपनाते हैं तो इससे आप अपने जीवन से भय और सभी तरह की परेशानियों को दूर कर सकते हैं इन्हीं सबको ध्यान में रखते हुए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे टोटके बताने वाले हैं जिनको करके आप अपनी समस्त परेशानियों से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।

आइए जानते हैं दशहरे के इन टोटकों के बारे में

शमी के पेड़ की पूजा

ऐसा माना जाता है कि अगर दशहरे के दिन शमी के पेड़ की पूजा की जाए तो इससे व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर होती हैं बहुत ही कम लोग इस बारे में जानते हैं कि जब राम ने शमी के पेड़ के आगे रावण वध के लिए शक्ति मांगी थी तो शमी के वृक्ष में भी राम को विजय होने का आशीर्वाद दिया था तभी से शमी का पेड़ दशहरे के दिन शाम को कुछ जानकार लोगों द्वारा पूजा जाता है अगर आप दशहरे के दिन शाम के समय शमी के पेड़ के पास जाकर अपनी सभी समस्याएं बताते हैं और लाल धागा बांधकर वृक्ष को नमन करने के पश्चात इस धागे को चारों तरफ बाँध देते हैं तो इससे आपके जीवन में सब मंगलमय होने लगेगा।

चंद्रमा को देखना

 

श्री राम जी की विजय से दशहरे के दिन प्रकृति भी खुश होती है जिस दिन बुराई का खात्मा हुआ था उस दिन स्वर्ग में फूलों की वर्षा हुई थी और प्रकृति की हर चीज से पवित्रता की बरसात भी हुई थी आज ही दशहरे वाले दिन रात्रि में चंद्रमा अमृत की बरसात करता है इस रात को चंद्रमा की किरणों को नंगी आंखों से देखना भी लाभदायक माना गया है अगर आप आज रात को चंद्रमा को देखें और इसकी किरणों को अपने घर में आने दे तो इससे आपके घर पर आने वाले सभी संकट दूर हो जाएंगे।

हनुमान जी का पताका

यदि आपके घर ऑफिस में किसी तरह का कोई भय परेशान करता रहता है या आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है तो आप इसके लिए एक उपाय कर सकते हैं आप दशहरे के दिन लाल हनुमान का पताका लेकर पहले राम मंदिर में जाइए और वहां पर राम नाम का जाप कीजिए यदि आप ऐसा करते हैं तो ऐसा करने मात्र से ही पताका में महाबली हनुमान जी की शक्तियां आ जाती हैं इसके पश्चात आप इस पताका को अपने घर पर लगा दीजिए या फिर आप अपने ऑफिस के छत पर लगाएं इससे आपके घर और ऑफिस की सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएंगी और आपको अपनी बाधाओं से छुटकारा मिलेगा।

Back to top button