Bollywood

कोई शाहरुख़ का फैन तो किसी को माधुरी से है प्यार, ये है 15 बॉलीवुड स्टार्स के सेलिब्रिटी क्रश

पहले क्रश की बात करने पर हमें स्कूल दिनों की याद आ जाती है. ये वो समय होता था जब हम किसी को पसंद तो करते थे लेकिन बोलने से कतराते थे. लेकिन आज के टाइम में ऐसा कुछ नहीं होता. आज के टाइम में लोग खुलकर अपने क्रश के बारे में बात करते हैं. आम इंसानों की तरह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के भी क्रश हुआ करते थे. एक ज़माने में आपके फेवरेट स्टार्स किसी न किसी सितारे के दीवाने रहे हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको 15 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के क्रश के बारे में बताने जा रहे हैं.
आलिया भट्ट

लाखों दिल की धड़कन आलिया भट्ट एक ज़माने में शाहिद कपूर की दीवानी हुआ करती थीं. फिल्म ‘इश्क-विश्क’ देखने के बाद उन्हें शाहिद कपूर से प्यार हो गया था.

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्हें माधुरी दीक्षित बचपन से ही बहुत पसंद थीं. फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ मैं जब उन्हें माधुरी के साथ डांस करने का मौका मिला तो वह बहुत खुश हो गए थे.

विद्या बालन

अभिनेत्री विद्या बालन शाहरुख़ खान पर फ़िदा थीं. शाहरुख़ खान के साथ रोमांस करना उनका सपना हुआ करता था.

सोनम कपूर

सोनम कपूर को ह्रितिक रोशन बहुत पसंद हैं. सोनम ने कई बार बताया है कि वह पहली नजर में ही ह्रितिक को अपना दिल दे बैठी थीं.

सलमान खान

सलमान खान को बचपन से ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर बहुत बड़ा क्रश था.

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर की क्रश बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर थीं. वह हमेशा से उनके साथ काम करना चाहते थे. बाद में उन्हें फिल्म ‘की और का’ में करीना के साथ काम करने का मौका मिल ही गया.

परिणीती चोपड़ा

बॉलीवुड की बबली गर्ल परिणीती चोपड़ा सैफ अली खान को बहुत पसंद करती हैं और मौका मिलने पर साथ काम करना चाहती हैं.

श्रद्धा कपूर

युवाओं के दिल में जगह बना चुकी श्रद्धा कपूर को ह्रितिक रोशन बहुत पसंद हैं. ह्रितिक के साथ काम करना उनकी दिली तमन्ना है.

चित्रांगदा सिंह

बंगाली ब्यूटी चित्रांगदा सिंह को भी किंग खान बहुत पसंद हैं. वह उन्हें ‘फौजी’ सीरियल के टाइम से पसंद करती हैं.

प्रियंका चोपड़ा

लगता है प्रियंका हॉलीवुड जाने का प्लान बचपन से ही बना चुकी थीं. तभी तो उनका क्रश कोई बॉलीवुड स्टार नहीं बल्कि हॉलीवुड स्टार Gerard Butler थे.

करीना कपूर

बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर को भी प्रियंका की तरह हॉलीवुड स्टार Leonardo Dicaprio पर क्रश था.

बॉबी देओल

एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल बता चुके हैं कि उन्हें जया बच्चन बहुत पसंद थीं.

सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को ह्रितिक रोशन बहुत पसंद हैं. वह उन्हें ‘कहो ना प्यार है’ के टाइम से पसंद करती हैं.

आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड के उभरते स्टार आयुष्मान खुराना को डिंपल गर्ल प्रिटी जिंटा बहुत ज्यादा पसंद हैं. वह कई बार इंटरव्यू में इसका जिक्र भी कर चुके हैं.

इमरान खान

फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इमरान खान की पहली क्रश अपने मामू की हीरोइन जूही चावला थीं.

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button