Jokes

मजेदार जोक्स: पत्नी ने पति से गुस्से में कहा, “मैं तंग आ गयी हूं रोज-रोज की किचकिच से मुझे तलाक

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पप्पू के बाप को मलेरिया हो गया.

वह सुबह से बहुत कांप रहा था.

पप्पू की मां बोली, “सारे दिन फोन पर ही लगा रहता है,

कुछ बाप का भी ख्याल कर ले. चल डॉक्टर को फोन कर”

पप्पू डॉक्टर को फोन लगाकर, “डॉक्टर साहब जल्दी घर

आ जाओ…पापा सुबह से वाइब्रेशन मोड पर हैं”

शराबी पति पीकर घर आया तो पत्‍‌नी की डांट से बचने के लिए

एक किताब खोलकर पढ़ने का नाटक करने लगा.

पत्‍‌नी- आज फिर पीकर आये हो?

पति- नहीं तो

पत्‍‌नी- तो फिर ये सूटकेस खोलकर क्या कर रहे हो?

एक आदमी ने अखबार में विज्ञापन दिया, “एक नौकर चाहिए,

तनख्वाह कुछ नहीं मिलेगा, सिर्फ भोजन मिलेगा”

किस्मत का मारा एक बेचारा पहुंच गया और पूछा कि

सर काम क्या करना होगा?

आदमी- कुछ नहीं, बस दो लोगों का सुबह और

शाम का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना बगल वाले

गुरुद्वारे के लंगर से रोज लाना है

पत्नी (पति से)- अजी सुनते हो ऊपर से जरा बैग उतार देना,

मेरा हाथ छोटा पड़ रहा है..

पति- हाथ छोटा पड़ गया तो क्या हुआ,

अपनी जुबान से एक बार ट्राई कर लो…उतर जाएगा

इतना कहने के बाद अब पति आईसीयू में है!!

लड़का- बापू प्यार एक वायरस है

बापू- और किवाड़ के पीछे रखा लट्ठ एन्टीवायरस है.

कहे तो अभी तेरा सिस्टम स्कैन करदूं!!!

राजू के पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी में झगड़ा हो गया.

दोनों में बहुत मार–पीट हो रही थी.

राजू की बीवी- सुनो जी, सामने वाले घर में कबसे

झगड़ा हो रहा है, एक बार आप जाइये ना

राजू- मैं 1-2 बार गया था, उसी बात का तो झगड़ा हो रहा है

एक बच्चे ने सारे सवालों के सही जवाब दिए,

लेकिन वह फिर भी परीक्षा में फेल हो गया..क्यों?

सवालों के जवाब कुछ इस तरह थे…

सवाल- टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी?

जवाब- उसके आखिरी युद्ध में

सवाल- तलाक का प्रमुख कारण क्या है?

जवाब- शादी

सवाल- गंगा किस स्टेट में बहती है?

जवाब- लिक्विड स्टेट

सवाल- महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था?

जवाब- उनके जन्मदिन के दिन

सवाल- 8 आम को तुम 6 लोगों के बीच कैसे बांटोगे?

जवाब- मैंगो शेक बनाकर

सवाल- भारत में पूरे वर्ष सबसे ज्यादा बर्फ कहां गिरती है?

जवाब- दारू के गिलास में

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button