तरोई से मिलने वाले फायदे हैं कमाल के, बालों की समस्या के अलावा कई रोगों के लिए है फायदेमंद
वर्तमान समय में ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं जो अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी सचेत रहते हैं यदि आप भी स्वस्थ रहने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आप तरोई के फायदे के बारे में अवश्य जान लीजिए, तरोई वजन कम करने के लिए जानी जाती है इसके अतिरिक्त यह बहुत सी बीमारियों में फायदेमंद साबित होती है लोगों को तरोई की सब्जी भले ही कम पसंद है परंतु यह स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत लाभकारी होती है इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर तत्व शरीर को पोषण देते हैं तरोई की सब्जी से आप सफेद बालों को काला और घना बना सकते हैं यह त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होती है ।
आप तरोई की सब्जी नियमित रूप से खाते हैं तो इससे आप बहुत सी बीमारियों से बचे रह सकते हैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से तरोई की सब्जी के क्या-क्या फायदे होते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते हैं तरोई के फायदे के बारे में
बालों के लिए फायदेमंद तरोई
अगर आप बालों से जुड़ी हुई समस्या से छुटकारा प्राप्त करना चाहते हैं तो तरोई काफी फायदेमंद साबित होगी जिन व्यक्तियों को सफेद बालों की समस्या है वह तरोई के टुकड़े करके इन्हें छाया में सुखा लें अब इसमें नारियल तेल मिलाकर 2 से 3 दिनों के लिए रख दीजिए जब यह तरोई तेल में अच्छी तरह से डूब जाए तो इसको उबाल लें और तेल के आधा हो जाने पर इसको छान लीजिए अब इस तेल को रोजाना बालों की मालिश करें
इससे 1 सप्ताह में आपके बाल काले हो जाएंगे, इसके अलावा बालों को घना काला और रेशमी बनाने के लिए आंवला शिकाकाई और रीठा को बराबर मात्रा में पीस लीजिए अब 3 बड़े चम्मच नारियल के तेल में इस पीसी हुई सामग्री को डालकर पकाएं तेल के एक चौथाई रहने पर इसे ठंडा करके रख ले और इसको अपने बालों में मालिश कीजिए इससे आपके बाल काले और घने हो जाएंगे।
वजन कम करने के लिए तरोई
यदि आप तरोई का सेवन करते हैं तो इससे आप अपने शरीर का वजन भी कम कर सकते हैं तरोई में कैलोरी बहुत कम होती है इसका सेवन करने से आपको जल्दी भूख नहीं लगेगी कम कैलोरी होने के अतिरिक्त तरोई में एक उच्च जल सामग्री होती है और यह फाइबर में समृद्ध होती है इसलिए जब आप तरोई का सेवन करते हैं तो इससे आपका पेट भरा भरा सा लगता है।
पथरी की समस्या में फायदेमंद तरोई
अगर किसी व्यक्ति को पथरी की समस्या है तो इससे छुटकारा पाने के लिए तरोई के एक चम्मच रस को दो चम्मच गाय के दूध और पानी में मिलाकर सेवन कीजिए इससे आपकी पथरी गलने लगेगी आपको यह प्रयोग रोजाना दिन में तीन बार करना है।
त्वचा के लिए फायदेमंद तरोई
अगर आप तरोई का प्रयोग करते हैं तो इससे त्वचा से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है आप तरोई को गाय के मक्खन के साथ पीसकर अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कीजिए यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके चेहरे पर मौजूद मुंहासे और रिंकल्स कम होते हैं इससे आपकी त्वचा में प्राकृतिक चमक बढ़ती है इसके साथ ही त्वचा से जुड़ी हुई समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।
यह भी पढ़ें
- बगलामुखी माँ और इनका रहस्य | बगलामुखी कवच साधना विधि, बगलामुखी चालीसा और बगलामुखी मंत्र प्रयोग
- भानगढ़ का किला: यहाँ सूरज छिपते ही जाग जाती हैं आत्माएं
- मनी प्लांट लगाने का सही तरीका, सही तरीके से नही लगाएंगे तो होंगे ये नुकसान