Bollywood

जसलीन पर भड़के अनूप, बोले जो आज तक मैनें नहीं किया वो तुमने दूसरे से कैसे कराया ?

बिग बॉस 12 के घर में इस बार जोड़ी वर्सेस सिंगल की थीम रखी गई जो अब शो की सफलता देखकर लग रहा है कि शो मेकर्स का शो में जोड़ियों को लाना सफल हुआ है।इस सीजन की सबसे ज्यादा फेमस जोड़ी रही है अनूप और जसलीन की, जब से दोनों ने घर में एंट्री करी है तभी से उनके रिश्ते पर सवाल उठने शुरू हो गए थे, कई लोगों को अनूप और जसलीन की जोड़ी खासा पसंद नहीं आ रही थी तो वहीं पर कुछ लोगों ने उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया।

हम आपको बता चुके हैं कि घर में एक बार फिर से श्रीसंत और अनूप ने एंट्री ली है जिसके बाद से घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया है।अनूप ने घर में आते ही जसलीन पर अपना गुस्सा निकाला है।

शो मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अनूप जसलीन की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। अनूप ने सीक्रेट रूम से देखा था कि सौरभ, जसलीन को मसाज दे रहे हैं, बस घर में आते ही अनूप ने घरवालों के सामने ही जसलीन से कहते हैं- ‘सौरभ, जसलीन की मसाज कर रहा है। मैंने कभी जसलीन को हाथ तक नहीं लगाया।’ इस पर सौरभ अपनी सफाई देते हैं लेकिन अनूप का पारा कुछ ज्यादा ही गर्म था और वो बोलते हैं कि बाहर क्या दिख रहा होगा कि ‘आपने क्या गोरी पटाई है, कमाल कर दिया।’

अनूप करनवीर से पूछते हैं- ‘क्या बोलेंगे इसको’ इस पर करनवीर कहते हैं कि – ‘लोगों को तो यही लगेगा कि ये दोनों मजे ले रहे हैं।’ हालांकि जसलीन इस बात पर सफाई देते हुए बोलती हैं कि ‘मैं तो सौरभ को भैया बुलाती हूं।’ इस बात पर अनूप जी जसलीन को जो जवाब देते हैं वो सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे, अनूप जसलीन से कहते हैं –‘भैया-भैया बोल कर ही आज के समय में सारे काम होते हैं,दिन में भैया और रात नें सैय्या।’

अनूप की ये बात सौरभ को अच्छी नहीं लगती वीडियों में दिखाया गया है कि वो अपने पार्टनर शिवाशीष से इस टॉपिक पर बात करते हैं जिस पर शिवाशीष उनको समझातें हैं कि अगर तुम सही हो तो कोई कुछ भी कहे उससे फर्क नहीं पड़ता, सिर्फ शिवाशीष ही नहीं बल्कि घर के कई और सदस्य भी इस बात पर सौरभ का सपोर्ट करते हैं।

अनूप का ये बिहेवियर देखकर ‘सबा-सोमी उनको इन्सेक्योर बताती हैं,कि वो अब जसलीन को लेकर इन्सेक्योर हो रहे हैं, वो कैमरे के सामने हैं तो इतना सब बोल रहे हैं अगर कैमरें ना होते तो वो जसलीन का क्या हाल करते।‘देखें वीडियो-

बता दें कि घर में अनूप और श्रीसंत की वापसी ने गेम को पूरी तरह से पलट दिया है।पूरा घर अब दीपिका के खिलाफ हो गया है।सभी अब दीपिका को घर से निकालने का प्लैन बना रहे हैं।देखें वीडियो-

लेकिन घर वाले शायद ये भूल गए हैं कि घर में नॉमिनेशन की बात करना मना है, इसके बावजूद भी घर वालों ने ये चर्चा की है जिसका उन सभी को क्या दंड मिलेगा ये तो आने वाले एपिसोड में ही देखने को मिलेगा।

Back to top button