2 एक्टर को धोखा देकर 4 बच्चों के बाप से की हेमा मालिनी ने शादी, सनी से इसलिए नहीं होती बात
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी हमेशा अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा मे रहती हैं. 16 अक्टूबर, 1948 को तमिलनाडु में जन्म लेने वाली हेमा बचपन से डांस और एक्टिंग की तरफ झुकाव महसूस करती थी. उनकी जिंदगी के बहुत से ऐसे पहलू हैं जिसमें ज्यादातर संघर्ष झेला है लेकिन समय के साथ उन्होंने हर स्थिति का सामना किया है. हेमा मालिनी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें एक या दो नहीं बल्की तीन सुपरस्टार्स ने प्रपोज किया था लेकिन हेमा मालिनी की किस्मत में तो हीमैन यानी धर्मेंद्र की पत्नी बनना था.हेमा मालिनी धर्मेंद्र लव स्टोरी. hema malini dharmendra love story in hindi
धर्मेंद्र ने हर किसी के खिलाफ जाकर हेमा मालनी का हाथ थामा और इसके लिए उन्होंने अपना धर्म भी बदल लिया है. मगर लोगों की नजर में हेमा की इमेज कुछ बदल सी गई थी क्योंकि 2 एक्टर को धोखा देकर 4 बच्चों के बाप से की हेमा मालिनी ने शादी, इस शादी से कोई खुश नहीं था लेकिन फिर भी हेमा ने पर परिस्थिती का डटकर सामना किया.
हेमा मालिनी धर्मेंद्र लव स्टोरी
2 एक्टर को धोखा देकर 4 बच्चों के बाप से की हेमा मालिनी ने शादी
70 के दशक में अभिनेता संजीव कुमार हेमा को बहुत पसंद करते थे और उस समय इनके अफेयर के किस्से भी खूब उड़े. संजीव कुमार ने हेमा के घर रिश्ता लेकर अपने माता-पिता को भी भेजा था लेकिन उस समय हेमा की मां ने ये कहकर मना कर दिया था कि हेमा की उम्र अभी शादी की नहीं है. इसके बाद संजीव कुमार ने अभिनेता जितेंद्र को वहां भेजा लेकिन पासा उल्टा पड़ गया. हेमा मालिनी की खूबसूरती देखकर वे भी उन्हें पसंद करने लगे.
संजीव को हेमा पूरी तरह से मना कर चुकी थीं इसलिए जितेंद्र को लगा कि शायद हेमा उन्हें हां कह देंगी इसलिए उन्होंने हेमा को प्रपोज कर दिया. जितेंद्र के प्रस्ताव के बाद हेमा सोचने पर मजबूर हो गईं कि वे क्या करें क्योंकि वे प्यार तो धर्मेंद्र से करती थीं लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी और चार बच्चे उन्हें रोक रहे थे. जानिये फिर क्या हुआ हेमा मालिनी धर्मेंद्र लव स्टोरी में
हेमा मालिनी धर्मेंद्र का रास्ता क्लियर हो गया
फिल्म दुल्हन के सेट पर हेमा मालिनी और जितेंद्र के बीच अच्छा समय गुजरा. शूटिंग खत्म होने का बाद जितेंद्र अपने माता-पिता को लेकर हेमा के घर पहुंच गए उसी बीच धर्मेंद्र का हेमा के घर फोन आ गया और धर्मेंद्र ने हेमा से कहा कि कोई भी फैसला लेने से पहले वे उनसे मिलें. इन सबमें जितेंद्र को लगा कि कहीं हेमा अपना फैसला ना बदल लें इसलिए उन्होंने दो दिनों में शादी का फैसला किया लेकिन उसी बीच जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा का फोन आ गया और सबकुछ बदल गया. जितेंद्र ने उनसे शादी कर ली और हेमा-धर्मेंद्र का रास्ता क्लियर हो गया. हेमा और धर्मेंद्र की शादी साल 1980 में हुई और हेमा के पिता इस शादी से बिल्कुल खिलाफ थे लेकिन बाद में सब ठीक हो गया. हेमा मालिनी धर्मेंद्र लव स्टोरी में फिर कुछ इस तरह आगे बढ़ा
शुरुआत में तो हेमा मालिनी की मीडिया, दर्शकों और उनके रिश्तेदारों में खूब आलोचनाएं हईं लेकिन ऐशा देओल के जन्म के बाद सब ठीक हो गया. दो शादियों के बाद भी धर्मेंद्र ने अपने 6 बच्चों के प्रति अपने सारे कर्तव्यों को बखूबी निभाया. भले ही धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बीच काफी समय तक कुछ बातचीत नहीं रही हो लेकिन अब उनके बीच सब सही है.
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड की इस अभिनेत्री के सबसे बड़े फैन थे अटल जी, इस फिल्म को देखा था 25 बार
आप को हेमा मालिनी धर्मेंद्र लव स्टोरी अगर पसंद आयी हो तो ज़रूर इसे शेयर करें