Trending

दीपिका कक्कड़ ही बनेगी बिग बॉस 12 की विनर, ये रहा सबूत

पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त….ये लाइन बिग बॉस के घर में आने वाले हफ्ते में पूरी होगी, घर के अंदर अनूप और श्रीसंत की एंट्री के बाद घर में सभी लोग दीपिका के अगेंस्ट होते दिख रहे हैं।अनूप और श्रीसंत ने घर के अंदर आते है दीपिका पर कई इल्जाम लगाने शुरू कर दिए हैं, वहीं अनूप भी दीपिका को घर में सबसे ज्यादा शातिर बता रहे हैं और सभी घर वालें इन दोनों की बातों को मान रहे हैं, दीपिका का हमेशा साथ देने वाले केबी भी अब शायद दीपिका का साथ छोड़ दें क्योंकि पहले तो श्री ने उनको दीपिका के लिए भड़काया उसके बाद अनूप जी ने भी केबी से ये कह दिया किया की बाहर से देखने पर यही लग रहा है कि जैसे आप दीपिका की पूजा कर रहे हैं, जो यकीनन आपकी वाइफ को देखकर अच्छा नहीं लगेगा।इसे सुनने के बाद करन वाशरूम में जाकर रोते हैं और अपनी वाइफ को सॉरी बोलते हैं।

बता दें कि जबसे दीपिका ने एलिमिनेशल के लिए श्रीसंत का नाम लिया है तभी से श्रीसंत दीपिका से खार खाए बैठें हैं और हर बात पर दीपिका की गलती निकालते हैं और उनको ही गलत बताते हैं, अनूप भी इसमें श्रीसंत का पूरा साथ देते हैं और हर बात पर दीपिका को ही गलत बताते हैं।फिलहाल घर के अंदर जो माहौल दिख रहा है उसे देखकर तो यही लगता है कि अब घर के अंदर दो टीम बंट जाएंगी, एक टीम में होंगी दीपिका और दूसरी तरफ होगा पूरा घर।

अब आगे ये देखना होगा कि दीपिका अकेले घर में कैसे सबका मुकाबला करेंगी, क्योंकी पहले तो केवल सुरभी ही दीपिका के पीछे हाथ धोकर पड़ी थी लेकिन अनूप और श्री के आने के बाद तो पूरा घर ही उनके खिलाफ हो गया है, लेकिन इससे एक बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद दीपिका ही इस सीजन की विजेता बनें।पिछले सीजन की बात करें तो शिल्पा शिंदे भी घर में अकेले ही गेम खेल रही थीं, उनके बारे में भी यहीं बातें होती थी जो दीपिका के लिए हो रही हैं, इसके साथ ही सलमान शिल्पा को सपोर्ट करते थे और इस सीजन में भी सलमान दीपिका को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।अगर पिछले सीजन और इस सीजन को कंपेयर करा जाए तो इस सीजन में दीपिका शिल्पा की जगह पर दिखायी दे रही हैं।ये सब देखकर तो यही लग रहा है कि इस बार दीपिका इस शो की विजेता बन सकती हैं।

Back to top button