Jokes

मजेदार जोक्स: क्लास में सबसे पीछे बैठने वाले छात्र ने सवाल किया, छात्र- सर अगर राष्ट्र गान चल

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

आलिया भट्ट- पता है, जब मैं छोटी थी तो छत पर से गिर गयी थी
राहुल गांधी- फिर तू बच गयी थी या मर गयी थी?
आलिया- अब मुझे क्या पता,मैं तब छोटी थी ना!!
राहुल- अरे हां, मैं भी कितना पागल हूं!

एक कर्मचारी ने अपने मालिक से पूछा…..

“साहब आप इस ऑफिस में सिर्फ शादीशुदा आदमी को क्यों रखते हो”

मालिक ने उत्तर दिया….

“क्यूंकि शादीशुदा आदमी को बेइज्जती सहने की आदत होती है

और उसे घर जाने की भी जल्दी नहीं होती”

पप्पू (मां से)- आज सुबह जब मैं पापा के साथ बस मे आ

रहा था तो उन्होंने एक आंटी के लिए मुझे सीट छोड़ने को कहा.

मां- पर बेटा यह तो अच्छी बात है. बड़ों का सम्मान करना चाहिए.

पप्पू- मगर मां मैं तो पहले से ही पापा की गोद में बैठा था.

संता (बंता से)- तू शीशे के सामने बैठकर क्यों पढ़ता है?

बंता- इसके तीन फायदे हैं-

1.खुद पर नजर रहती है

2.साथ में रिविजन भी हो जाता है

3.पढ़ने के लिए कंपनी भी मिल जाती है

संता सिंह ने होटल में एक स्कीम देखी और डिनर करने पहुंचा.

वेटर- सर आपका बिल!

संता- लो कार्ड रख लो

वेटर- लेकिन सर, यह तो आपकी शादी का कार्ड है!

संता- लेकिन बाहर तो लिखा है ‘ऑल कार्ड्स अक्सेप्टेड’

वेटर बेहोश…

ससुर अपने दामाद को चप्पल से पीट रहा था.

पड़ोसी- क्यों मार रहे हो अपने दामाद को?

ससुर- मैंने इसको हॉस्पिटल से व्हाट्सएप किया

कि तुम बाप बन गये हो…कमीने ने उसे भी 100 लोगों

को फॉरवर्ड कर दिया

एक क्यूट बच्चा अपने बगल में पड़ोसन के घर गया..

बच्चा- आंटीजी, एक कटोरी चीनी दे दो…मम्मी ने कहा है

आंटी (हंसते हुए- .हां देती हूं और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?

बच्चा- कहा है कि अगर बगल वाली चुङ़ैल ना दे तो

सामने वाली डायन से ले आना

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button