Jokes

मजेदार जोक्स: लड़का अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को डॉक्टर के पास ले जाता है, लड़का- डॉक्टर साहब…

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी सारी टेंशन भूल जाएंगे और खुद को टेंशन फ्री महसूस करेंगे. तो फिर देर किस बात की है, चलिए पढ़ते हैं एक से बढ़कर एक चुटकुले.

आजकल की जनता तो सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट पर भी भरोसा नहीं करती

और एक हमारा बचपन था..

हम ‘आदा पादा कौन पादा’ करके मुजरिम पकड़ लिया करते थे

संता शौचालय में बैठा था.

सामने लिखा था- कृपया पानी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें

यह पढ़कर संता बैठे-बैठे चार डिब्बे पानी पी गया

“राहुल बाबा 2019 में PM बनेंगे

या सलमान की शादी पहले होगी”

इस बात का सट्टा खेलते हुए पांच लोग पकड़े गये…

पुलिस ने नादान समझकर उन्हें छोड़ दिया!!!

हिन्दी टाइपिंग में शुरु से ही कमजोर था.

पर आज तो मुझसे ज्यादा गड़बड़ हो गयी.

बीवी को message भेज रहा था…

प्रियतमा की जगह प्रेतात्मा टाइप कर सेन्ड कर दिया.

सुबह से भूखा हूं…चाय भी नहीं मिली पीने को…

आजकल के बच्चों को पढ़ाई करने के लिये मोटिवेट करना

बहुत आसान है.

पूछो कैसे?

सभी माता-पिता को अपने बेटे से

सिर्फ एक ही बात बोलनी है-

“पढ़ ले, पढ़ ले, वर्ना कोई बाप अपनी बेटी नहीं देगा”

डॉक्टर- आपको क्या बिमारी है?

मरीज़- पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं

डॉक्टर- OK…Promise… मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने

जितनी पतली थीं…. डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी…

मरीज़- आपने ना हंसने का वादा किया था

डॉक्टर- अच्छा Sorry… अब तकलीफ बताओ

मरीज़- डॉक्टर साहब…यह सूज गयी हैं

डॉक्टर- हाहाहाहा… भाग साले… तू आया ही हंसाने के लिए है…

एक आदमी रस्ते से जा रहा था.

उसे एक आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” और वो रुक गया.

तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा और उसकी जान बच गयी.

उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा…

कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर आवाज़

सुनाई दी “रुको”… जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गयी और

उसकी फिर से जान बच गयी.

आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा आप कौन हो जो हर

बार मेरी जान बचते हो?  और मेरी शादी के टाइम कहां थे?

जवाब आया “आवाज़ मैंने उस वक़्त भी दी थी…अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुनले”

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button