Jokes

मजेदार जोक्स: डॉक्टर- छोटा सा ज़ख्म है चिंता की कोई बात नहीं है, तभी डॉक्टर की नजर पेशेंट के

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी सारी टेंशन भूल जाएंगे और खुद को टेंशन फ्री महसूस करेंगे. तो फिर देर किस बात की है, चलिए पढ़ते हैं एक से बढ़कर एक चुटकुले.

डॉक्टर- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतो को क्यों घूरते हो?

संता- जी आप ने ही लिखा है, “औरतो को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक!”

 

आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं…

इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है

और…

बेटी क्या अपलोड कर रही है

एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था.

तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं.

बीवी- क्या है?

पति- ज़रा इधर तो आओ…

बीवी- लो आ गई, अब बोलो?

पति- ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना…

बीवी- क्यों?

पति- अरे तू पकड़ तो सही एक बार…

बीवी- ये लो पकड़ लिया

पति- कुछ हुआ?

बीवी- नहीं तो …

पति- अच्छा…इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है

डाक्टर- तुम्हें हल्का खाने को कहा था, तुमने क्या खाया?

गोलू- मैंने पकोड़े खाए

डाक्टर- तुमने यह कैसे जाना कि पकौड़ा हल्का खाना है

गोलू- क्योंकि पकौड़े कड़ाही में तैर रहे थे और तेल नीचे था

खूबसूरत मैडम (बच्चे से)- जवानी और बुढ़ापे में क्या फर्क होता है?

सोनू- जवानी में मोबाइल में हसीनों के नंबर होते हैं

और बुढ़ापे में हकीमों के

बेटा- मम्मी अगर मैं लव मैरिज कर लूं तो?

मम्मी- ज्यादा लड़कियों के चक्कर में मत पड़.

ये लड़कियां बड़ी चालक होती हैं

बेटा- नहीं मम्मी वो….

मम्मी- मुझे पता है, ये कमीनी अच्छे

लड़कों को फंसाती हैं.

बेटा- अरे मम्मी वो सुबह पापा बोल रहे थे

कि आप दोनों की लव मैरिज हुई है

बापू- कल रात घर क्यों नहीं आया?

पप्पू- जी वो दोस्त के घर पढाई कर रहा था

बापू- तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी?

पप्पू- क्यों बापू?

बापू- कमीने तेरी पढ़ाई खत्म हुए 4 साल हो गए.

अब तू नौकरी करता है!!

बेटा- पापा, आज मैं आपको एक बात बताता हूं

पिता- बोलो

बेटा- डैड, मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से 5 फेक आईडी बना रखी है

पिता- गधे, नालायक…तेरे पास और कोई काम नहीं है???

और ये बातें तू मुझे क्यों सुना रहा है?

बेटा- डैड, आप जिस रश्मि को पिछले दो महीने से पटाने की

कोशिश में हो वह मैं ही हूं

आज का ज्ञान….

ज़रुरत से ज़्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि…

किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो लेने के देने पड़ जायेंगे

पादरी, वकील और इंजीनियर को एक साथ मौत की सजा मिली.

जब सजा देने का वक़्त आया तो अपराधियों को

आखिरी ख्वाहिश की प्रथा बताई तो उन्हें

गर्दन ऊपर और नीचे रखने के विकल्प मिले.

पादरी ने ऊपर देखना स्वीकारा ताकि

भगवान को देख सके और जैसे ही बटन दबाया गया

तो आरी गर्दन से सिर्फ दो इंच ऊपर रुक गई.

अधिकारियों ने इसे ईश्वर की मर्जी समझ के उसे छोड़ दिया.

वकील ने भी ऊपर देखा और जब आरी रुकी तो

वह बोला कानून में एक व्यक्ति को दो बार

सजा नहीं दी जा सकती और वह भी छूट गया.

इंजीनियर ने भी ऊपर ही देखने का फैंसला किया.

जब बटन दबाया जा रहा था तो वो चिल्लाया…

“एक मिनट रुको, अगर आप उस हरे और लाल तार को

आपस में बदल देंगे तो काम हो जायेगा”

बस काम तमाम हो गया…!!!

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button