सक्षम युवा योजना से हरियाणा के युवाओं को मिल रहा रोजगार
न्यूज़ट्रेन्ड वेब डेस्क – सक्षम युवा योजना हरियाणा: आज देखा जाए तो हमारे देश में पढ़े लिखे युवाओं की कमी नहीं है, तकरीबन सभी युवा अच्छी पढ़ाई कर रहे है और उनके पास एक से बढ़कर एक डिग्रियां भी है मगर बावजूद इसके उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती। ऐसे में वो बेरोजगारी की समस्या से परेशान युवाओं को ऐसे में इस रखते हुए हरियाणा सरकार ने एक बहुत ही शानदार योजना शुरू की है जिसका नाम दिया है सक्षम युवा योजना हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, कौशल प्रशिक्षण बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की कोशिश करेगी जिन्होंने अपनी ग्रेजुएट की डिग्री तो प्राप्त तो कर ली है, मगर अभी तक नौकरी से वंचित है। इसके अलावा हरियाणा सरकार इस योजना के अंतर्गत यह भी प्रयास रहेगा कि जो युवा आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनकी भी सहायता की जाएगी।
सक्षम युवा योजना का उद्येश्य
बता दें की सक्षम युवा योजना का मुख्य उद्दयेशय ये है की हरियाणा सरकार उन सभी शिक्षित और ग्रेजुएट युवाओं को उनकी शिक्षा के अनुरूप रोजगार दिलवाए। बता दें की सरकार के इस कदम से राज्य के सभी युवाओं में एक अलग सा उतशाह देखने को मिल रहा है और अब हर किसी को लग रहा है उन्हे डिग्री लेने के बाद घर नहीं बैठना पड़ेगा या नौकरी के लिए यहाँ वहाँ भटकना नहीं पड़ेगा।
सक्षम युवा योजना की विशेषताएँ
- सक्षम युवा योजना हरियाणा में शामिल होने वाले शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वरा 9000 का मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- लाभार्थियों को 100 घंटे काम के लिए 3000 रुपये तक का बेरोजगार भत्ता भी प्रदान किए जाएंगे।
- इस योजना मे चुने गए उम्मीदवारों के लिए सरकार द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जा रहा हैं, जिससे की उनके रोजगार के अवसर सुनिश्चित की जा सके।
- चुने हुये उम्मीदवारों को सरकार के किसी भी विभाग में ट्रेनी के रूप में काम के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
- सक्षम युवा योजना हरियाणा में चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 3 सालो तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएंगी।
- इस योजना में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को इस योजना से जुड़ी किसी भी चीज की जानकारी एसएमएस और ईमेल के द्वारा प्रदान की जाएंगी।
- सक्षम युवा योजना में सरकार ने पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए 324 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला लिया हैं लेकिन अब इस योजना में ग्रेजुएट युवाओं को भी शामिल कर लिया गया जिसके कारण इस योजना के बजट बढ़ने की संभावना हैं।
सक्षम युवा योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- सक्षम युवा योजना हरियाणा में भाग लेने के लिए युवाओं को हरियाणा राज्य का निवासी होना जरूरी हैं।
- उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड कराना होगा।
- इस योजना में वही युवा शामिल होंगे, जिनकी सालाना आय तीन लाख से कम हो।
- इस योजना में 21 साल से लेकर 35 साल तक के युवा शामिल हो सकते हैं।
- उम्मीदवारों को ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक हैं।
- आधार कार्ड होना जरूरी हैं।
- आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड और वॉटर कार्ड का होना भी जरूरी हैं।
- सक्षम युवा योजना में शामिल होने वाले युवाओं को अपने बैंक खाते से जुड़ी सभी जानकारी देनी होगी।
उम्मीदवारों को सक्षम युवा योजना हरियाणा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके लिए वो hreyas.gov.in पर जा सकते हैं। इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक फार्म खुलकर सामने आयेगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक सभी निर्देशों का पालन करते हुए भरना होगा।