Health

शरीर में दिखें यह संकेत तो समझिये किडनी में है स्टोन, जानिए इसके लक्षण

न्यूज़ट्रेन्ड हेल्थ डेस्क: आजकल के समय में लोगों का जीवन काफी व्यस्त हो गया है खराब खानपान और अनियमित जीवनशैली की वजह से लोग कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं इन्हीं बीमारियों में से एक पथरी की बीमारी है पथरी का रोग एक आम समस्या बनता जा रहा है इस समस्या के पीछे काफी हद तक इसका जिम्मेदार हमारी जीवन शैली से जुड़ी हुई आदतें होती हैं खराब खान-पान और जरूरत से ज्यादा कम पानी का सेवन गुर्दे की पथरी का निर्माण करता है यदि आपको गुर्दे में पथरी होती है तो इसका प्रारंभिक संकेत हमें अवश्य मिलते हैं जिनको पहचान कर समय पर इसका इलाज करवाना बहुत ही आवश्यक है अगर आप समय रहते इन संकेतों को नहीं पहचान पाते हैं तो आपको बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, गुर्दे की पथरी एक मूत्र तंत्र में होने वाला रोग है जिसमें गुर्दे के अंदर छोटे छोटे पत्थर जैसी कठोरता आ जाती है और वह मूत्र मार्ग में समस्या उत्पन्न करते हैं जिसको हम आम भाषा में पथरी कहते हैं यह पथरी मूत्र के मार्ग से शरीर से बाहर निकाली जाती है बहुत से व्यक्तियों में अगर पथरी की समस्या होती है तो वह बिना किसी तकलीफ के बाहर निकल जाती है परंतु अगर पथरी बड़ी हो जाए तो इससे काफी परेशानी उत्पन्न होने लगती है इसकी वजह से मूत्रांग के आस-पास असहनीय दर्द होने लगता है डायबिटीज के रोगियों में गुर्दे की पथरी होने की संभावना अधिक होती है, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से गुर्दे की पथरी होने से आपको क्या संकेत दिखाई देते हैं इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

आइए जानते हैं पथरी की समस्या में मिलने वाले संकेतों के बारे में

पीठ दर्द

अगर किसी व्यक्ति को गुर्दे की पथरी की समस्या होती है तो उसको गंभीर दर्द का सामना करना पड़ता है विशेषकर कमर और कमर के निचले हिस्से में पेट और जांघ के बीच के भाग में दर्द हो सकता है यह दर्द काफी तेज होता है।

पेशाब में खून आना

अगर कोई व्यक्ति गुर्दे की पथरी से पीड़ित है तो उसका मूत्र अक्सर गुलाबी लाल या भूरे रंग का आता है इससे स्टोन के बढ़ने और मूत्र मार्ग ब्लॉक हो जाता है यदि आपको इस प्रकार के कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो यह पथरी का संकेत होता है इस स्तिथि में आप इसका जांच तुरंत कराएं।

लगातार दर्द के साथ पेशाब आना

अगर किसी व्यक्ति को गुर्दे की पथरी की समस्या है तो उसको लगातार दर्द के साथ साथ पेशाब आने की शिकायत रहती है ऐसा जब होता है जब गुर्दे की पथरी मूत्र मार्ग में मूत्राशय से चली जाती है यह स्थानांतरण काफी दर्दनाक साबित होता है इसकी वजह से मूत्र मार्ग के संक्रमण का भी कारण बनता है।

मतली और उल्टी आना

यदि आपके पेट में किसी प्रकार की गड़बड़ी महसूस होती है या फिर मतली आना किडनी स्टोन का संकेत हो सकता है इस स्थिति में उल्टियां भी हो सकती हैं अगर आपको अपने शरीर में इस प्रकार के कोई संकेत नजर आते हैं तो आप तुरंत इसकी जांच कराएं अन्यथा आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

Back to top button