प्यार में धोखा खाने से बचना है तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान
न्यूज़ट्रेंड वेब डेस्क: दिल तो है दिल, दिल का एतबार क्या की जे… हो गया जो किसी से प्यार क्या की जे.. जी हां दिल ही तो है। कब किस पर आ जाएगा कोई नहीं जानता। ऐसा अक्सर होता है, कि जब एक रिलेशन के बाद दूसरे की तरफ अट्रैक्शन होता है, तो दूसरे से कॉन्टैक्ट टूट जाता है। लेकिन जमाना इसे बेवफाई का नाम देता है। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है, कि बेवफाई की शुरुआत कब और कैसे हुई। ऐसे में हम आज आपको महिलाओं की बेवफाई के लक्षण बताने जा रहे हैं। जिनको भाप कर आप खुद तो आने वाले तूफान के लिए तैयार कर सकते हैं।
हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं : जब आपका पार्टनर अपने किसी दोस्त को ज्यादा समय देने लगे और आपको इग्नोर करने उसके साथ ज्यादा प्लैन्स बनाए और पूछने पर ये कहे की हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं तो समझ लीजिए कि नो समय आ रहा है जब वो अच्छा दोस्त आपको रिप्लेस करने वाला है। यह महिलाओं में बेवफाई का सबसे बड़ा लक्षण हैं.
आपकी बातों पर ध्यान न देना :अगर आपका पार्टनर आपकी किसी बात पर ध्यान नहीं देता या आपकी कही बात को अनसुना कर के और अपनी ही दुनिया में खोकर आप पर ध्यान देना बंद कर दे तो आप समझ जाइए कि ऐसा वो इसलिए कर रहा है क्योंकि उसके पास कोई और ऐसा है जिसकी बातों पर वो ध्यान दे रहा है।
अचानक प्राईवेसी की मांग : जब आपका पार्टनर प्राइवेसी की मांग करने लगे, अपने मोबाइल और सोशल मीडिया के पासवर्ड आपसे छुपाने लगें तो समझ जाएं कि ये बेवफाई का शूरूआती दौर है।
रात को देर से घर आना : काम का बहाना करके रात के देर से घर आना और दबे पांव से कमरे में आना।और आपके पूछने पर आपको डिस्टर्ब नहीं करने का बहाना बनाना भी बेवफाई का एक लक्षण है।
सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त बिताना : जब आपका पार्टनर आपके साथ टाइम स्पेंड ना कर के सोशल मीडिया या मोबाइल में ज्यादा वक्त बिताने लगें को आप संभल जाइए क्योंकि ये आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है ।
फोन पर देर तक बात करना : अगर आपका पार्टनर फोन पर ज्यादा बातें करने लगे और आपके सामने बात करने से बचता रहे और समय-समय पर अपने फोन कॉल लॉग्स और चैटिंग डिलीट कर दें और पूछने पर नाराज हो जाना भी बेवफाई के लक्षणों में से एक है।
लगातार नए दोस्त की बात करना : यदि आपका पार्टनर आपके साथ होते हुए भी अपने किसी दोस्त की ही तारीफ करता रहे और हर बात पर उसकी चर्चा करें तो समझ जाए कि वो किसी दूसरे की तरफ आकर्षित हो रहा है।
आपके दोस्तों व परिवार वालों के बीच असहज महसूस करना : जब आपका पार्टनर आपके दोस्तों व परिवार वालों के बीच खुद को असहज महसूस करती है और उनसे बात करने में कतराती है तो हो सकता है कि वो आपसे बेवफाई कर रही है।
दोस्तो से ना मिलवाना– यदि आपका पार्टनर आपको अपने दोस्तों से नहीं मिलाता है या मिलवाने पर सिर्फ एक अच्छा दोस्त बताती है और पूछने पर कहे की वो उसके खास दोस्तों में नही है इसलिए नहीं बताया तो समझ जाए की वो आपको धोखा दे रही है।