Jokes

मजेदार जोक्स: एक कंजूस आदमी की लॉटरी लगी तो वह मंदिर गया, पंडित ने कहा, “कुछ भगवान को भी दे दो”

लाइफ को खुशनुमा और टेंशन फ्री बनाने के लिए पढ़ें ये मजेदार जोक्स. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपका मूड फ्रेश हो जायेगा और आप खुद को तरोताज़ा महसूस करेंगे.

एक लड़का कमल का फूल लेकर प्यार का इजहार करने गया.

उसने सोचा कुछ अलग तरह से प्रपोज किया जाए.

जैसे ही उसने दरवाजा खटखटाया लड़की की मम्मी ने दरवाजा खोला.

यह देख लड़का सकपकाया और केवल यह ही कह

पाया, “आंटी अपना वोट कमल को ही देना”

 

पप्पू ट्रेन में सुसु कर के आया तो उसका पूरा पायजामा गीला था.

बीवी- आप का पायजामा गीला क्यों है?

पप्पू- क्योंकि टॉयलेट में लिखा है ‘शरीर का कोई भी हिस्सा बाहर न निकालें’

बार में दो लोग दारू पी रहे थे.

एक जो पूरा टुन्न हो गया था बोला…

“यार तेरी मां बहुत सुंदर है, मुझे वो बहुत अच्छी लगती है.

मरता हूं उस पर. इस उम्र में भी एकदम हीरोइन दिखती है”

बार में एकदम सन्नाटा…

लोग सोचने लगे अब लफड़ा होगा..

तभी दूसरा उठा और बोला..

“घर चलो, आपको दारु चढ़ गयी है पापा”

 

क्लास में मैडम बोली, “इंग्लिश में my teacher पर निबंध लिखकर दिखाओ”

थोड़ी देर में एक लड़के ने खड़े होकर पूछा…

“मैडम जी छम्मकछल्लो को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?”

मैडम बेहोश…

एक लड़की ने घरवालों के कहने पर बिना लड़का देखे ही शादी कर ली.

पहली रात पर लड़की ने लड़के से पूछा..

लड़की- तुमने पढ़ाई में कौन सी डिग्री हांसिल कर रखी है?

हिंदी में बताओ!

लड़का- नेत्र चाय नेत्र

लड़की- अब, ये क्या है?

लड़का- आई टी आई…!!

लड़की कोमा में…!

 

सोनू मस्ती में साईकल चलाते हुए जा रहा था.

उसने एक खूबसूरत लड़की को पीछे से ठोकर मार दी.

लड़की- अंधे, घंटी नहीं मार सकता था?

सोनू- पूरी साइकिल तो मार दी,

अब क्या घंटी अलग से फेंक के मारूं?

इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है.

लेकिन सिर्फ दो बार ही बंद हो जाता है.

पहला पेपर के समय और दूसरा पत्नी को पसंद करते समय.

 

लड़केवाले – वैसे तो हमारे लड़के में कोई कमी नहीं है,

बस हंसते हुए उसके थोड़े दांत भद्दे लगते हैं.

लड़कीवाले- कोई बात नहीं जी, शादी के बाद वैसे भी हमारी

लड़की उसे हंसना ही कहां देगी

टीचर- पप्पू तुम बताओ की इंसान और जानवर के बच्चे में क्या फर्क होता है?

पप्पू- सर गधे के बच्चा गधा ही बनता है और उल्लू का बच्चा भी उल्लू ही बनता है.

लेकिन इंसान का बच्चा गधा भी बन सकता है और उल्लू भी.

पप्पू को क्लास का मॉनिटर बना दिया गया है.

 

लोग कुछ दिन सिगरेट-शराब पीते हैं

और आदत लग जाती है.

एक हमको देखो…

हम बचपन से पढ़ रहे हैं लेकिन आज तक आदत नहीं लगी.

इसे कहते है आत्म संयम!!

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button