Bollywood

नहीं रहा बॉलीवुड का ये मशहूर सिंगर, बेहद ही कम उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा

न्यूज़ट्रेन्ड बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद घटना सामने आई है. बता दें, बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर नितिन बाली अब इस दुनिया में नहीं रहे. वह मात्र 47 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. नितिन 90 के दशक के बेहतरीन सिंगर हुआ करते थे. उन्होंने कई पुराने गानों को रीमिक्स करके सफलता हासिल की थी. अचानक हुए इस हादसे से पूरा फिल्मी जगत सकते में है. नितिन बाली काफी समय से म्यूजिक इंडस्ट्री से दूर थे. हालांकि उनकी दूसरी पत्नी रोमा बाली इन दिनों छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं. बता दें, नितिन की पत्नी रोमा बाली छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री हैं.

सड़क हादसे में गयी जान

आपको बता दें, सड़क हादसे में नितिन बाली की जान गयी. दरअसल, उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी जिसके बाद ये हादसा हुआ. शुरुआत में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं जिसके बाद टांके लगाकर उन्हें घर भेज दिया गया था. लीगल फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद वह पत्नी रोमा के साथ घर वापस आ गए थे. लेकिन कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी. उन्हें तेज़ पेट दर्द होने लगा, खून की उल्टियां होने लगी और उनका ब्लड प्रेशर भी कम हो गया. इसके बाद वह बेहोश हो गए. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हादसे के दिन नितिन शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे जिस वजह से उनका संतुलन बिगड़ा और कार डिवाइडर से जा टकराई. मंगलवार रात 12.30 बजे ये हादसा हुआ जब वह बोरिवली से मलाड जा रहे थे.

इन गानों को दे चुके हैं आवाज़

नितिन बाली ने 90 के दशक में कई पुराने गाने को रीमिक्स करके अपनी आवाज़ दी. नीले-नीले अंबर पर, छूकर मेरे मन को, प्यार मांगा है तुम्ही से, एक अजनबी हसीना से और पल-पल दिल के पास जैसे कई सुपरहिट गाने उन्होंने गाये. उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘नीले-नाले अंबर पर’ गाना गाकर मिली. नितिन ने पहली शादी फेमस वीजे रूबी भाटिया से की थी जिनसे उनका तलाक साल 1999 में हो गया. उसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस रोमा से शादी की जो आजकल ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ सीरियल में नजर आ रही हैं.

Back to top button