Business

ईट बनाने की मशीन की किस्में और कीमत, यहाँ जाने

ईट बनाने की मशीन: आज के समय में भले ही इंसान पढ़ाई लिखाई पर पूरा जोर दे रहे हैं, लेकिन डिग्री के बाद भी रोज़गार मिलना युवा पीढ़ी के लिए कठिन हो गया है. ऐसे में हर कोई अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट- अप करने के सपने सजाए बैठा है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों के पास अपने बिजनेस के शुरुआत की लिए ना तो अच्छे आइडियाज हैं और ना ही बड़ी जमा पूंजी.

लेकिन आज हम आपको बिजनेस की शुरुआत करने का सबसे बेहतर विकल्प बताने जा रहे हैं, दरअसल, यह विकल्प कोई और नही बल्कि ईट बनाने का काम है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि घर बनाने से लेकर हर छोटे बड़े कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए हजारों ईंटें इस्तेमाल की जाती है. ऐसे में ईट बना कर बेचने का बिजनेस सबसे बेहतर आप्शन है. इस चीज़ के लिए अब बाज़ार में ईट बनाने की मशीन भी उपलब्ध हैं जो बहुत कम समय और कम लागत में अधिक से अधिक ईंट बनाती हैं.

लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ईंटें कईं तरह की होती है. जैसे कि मिट्टी से बनने वाली ईट, सीमेंट से बनने वाली ईट, फ्लाई ऐश ब्रिक्स आदि. इनमे से सबसे अधिक इस्तेमाल में आने वाली ईंटे मिट्टी से बनी होती हैं लेकिन अब कईं बिल्डिंग्स के निर्माण के लिए सीमेंट और फ्लाई ऐश ब्रिक्स का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है. ऐसे में ईट बनाने की मशीन भी दो मुख्य भागों में विभाजित की गयी हैं एक तो सेमी- आटोमेटिक ईट बनाने की मशीन और दूसरी फुली आटोमेटिक ईट बनाने की मशीन.

ईट बनाने की मशीन- मशीन की किस्में

  • हाइड्रोलिक ब्रिक मेकिंग मशीन
  • क्ले ब्रिक मेकिंग मशीन
  • सीमेंटब्रिक मेकिंग मशीन
  • इंटरलॉक ब्रिक मेकिंग मशीन
  • होलो ब्रिक मेकिंग मशीन
  • CLC ब्रिक मेकिंग मशीन
  • कंकरीट ब्रिक मेकिंग मशीन
  • फ्लाई ऐश ब्रिक मेकिंग मशीन

ईट बनाने की मशीन- फ़ायदे

  1. ईट बनाने की मशीन से हम बेहद कम समय में अधिक ईटों का निर्माण कर सकते हैं.
  2. मशीन के इस्तेमाल से ना केवल समय की बचत होती है बल्कि मेहनत भी कम लगती है.
  3. ईट बनाने की मशीन एक दिन में 20 हज़ार से 50 हज़ार तक ईट बना सकती है.
  4. मशीन में ईंट बनाने की लागत काफी कम आती है और मुनाफा अधिक होता है.

ईट बनाने की मशीन- प्राइस लिस्ट

ब्रिक मेकिंग मशीन भारत ही नहीं बल्कि अब देश और विदेश में भी इस्तेमाल की जा रही है. बड़े बड़े उद्योगपति ईट बनाने के लिए ब्रिक्स प्लांट लगवा रहे हैं, वहीँ छोटे कारखाने अब ब्रिक्स मेकिंग मशीन का इस्तेमाल करके फायदा उठा रहे हैं. यदि दाम की बात करें तो हर ईट बनाने की मशीन की कीमत चार मुख्य तथ्यों पर निर्धारित की जाती है-

  • ईट बनाने की रोज़ाना क्षमता
  • मशीन की किस्म
  • मशीन का सेमी-आटोमेटिक या आटोमेटिक दर्जा
  • मशीन की पॉवर

इन तथ्यों के बाद देखा जाए तो ईट बनाने की मशीन की कीमत आम तौर पर 2.5 लाख से लेकर 45 लाख तक हो सकती है. इसके इलावा अलग अलग राज्य में इस मशीन की कीमतों में भी अंतर हो सकता है.

Back to top button