Bollywood

जसलीन दे रही हैं अनूप जी को धोखा, बिग बॉस के घर में आने के लिए किया यूज!

बिग बॉस 12 के घर की सबसे चर्चित जोड़ी अनूप और जसलीन के रिश्ते को लेकर के हमेशा से सवाल उठते रहे हैं।कहीं ना कहीं उनकी और अनूप की जोड़ी को देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है कि 65 साल के अनूप और उनकी गर्लफ्रेंड महज 28 साल की।अनूप और जसलीन के रिश्ते को लेकर के घर के बाहर कई तरह से सवाल उठते रहे हैं कि जसलीन ने सिर्फ बिग बॉस के घर में एंट्री पाने के लिए अनूप जी का सहारा लिया है, और कहीं ना कहीं जसलीन इन बातों को सच साबित करती दिख रही हैं।जसलीन ने घर के अंदर कई बार ऐसे काम करे हैं जिसके बाद उनके और अनूप के रिश्ते पर सलाव उठना बनता है।

बता दें कि हाल ही में बिग बॉस ने घर वालों को एक टॉस्क दिया था जिसके चलते घर के सिंगल सदस्य को जोड़ियों में से किसी एक को अपना बंदी बनाना था और उसके पार्टनर से कुछ भी मांग करनी थी जो कि वो पूरी ना कर सकें।देखें वीडियों-

 

इस टॉस्क के चलते जसलीन ने अपने कपड़े और मेकअप ना देते हुए अनूप जी को किडनैपर जो कि सिंग्लस में से कोई एक था उसके पास रहने दिया।जसलीन की इस हरकत के बाद अनूप और जसलीन का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था लेकिन वक्त से साथ दोनों का एक बार फिर से पैचअप हो गया था।

लेकिन इस बार जो जसलीन ने किया है उसके बाद ये तो पक्का है कि वो अनूप जी से प्यार नहीं करती हैं।हम आपको अपनी एक रिपोर्ट में बता चुकें हैं कि किस तरह से जसलीन और अनूप में से अनूप जी घर के बाहर चले गए और जसलीन घर के अंदर रह गई, लेकिन घर वालों को शायद ये नहीं पता है कि अनूप जी घर के बाहर नहीं बल्कि सीक्रेट रूम में गए हैं, और वहीं रहकर सारे घर वालों पर नजर रखे हुए हैं।

बता दें कि अनूप जी के घर से बाहर जाने के बाद रोमिल और दीपक आपस में बात करते नजर आ रहे हैं जिसनें दीपक अनूप जी के घर से निलकने की पूरी गलती जसलीन की बताते हैं और कहते हैं कि उनके लिए कपड़े और मेकअप ज्यादा प्यारें हैं और सबसे ज्यादा दीपक को ये बुरा लगा कि जसलीन  ने एक बार भी नहीं कहा कि अनूप जी आप रूक जाइए मैं जाती हूं और जब फैसला सुनाने की बारी आती है तो कहती हैं कि अनूप जी आप सुना दीजिए,इसके बाद दीपक रोमिल से कहते हैं कि जितनी क्योरिसिटि से जसलीन तुमसे प्रापर्टी में हिस्सा कैसे मिलेगा ये सब पूछ रही थी, बता दें कि जसलीन ने रोमिल से पूछा था कि क्या सिर्फ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद आपको प्रापर्टी में हिस्सा मिल सकता है की नहीं और इसी बारे में दीपक रोमिल से बात कर रहे हैं लेकिन रोमिल उनको चुप करा देते हैं और उस बात को वहीं खत्म करने को कहते हैं।

वैसे जसलीन ने ये सवाल रोमिल से क्यों पूछा इस बात को तो सिर्फ जसलीन ही बता सकती हैं लेकिन जसलीन के इस तरह के सवाल और बर्ताव नें एक बार फिर से दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Back to top button