Bollywood

अनूप के घर से निकलते है इस कंटेस्टेंट के करीब आई जसलीन

टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में जिसकी वजह से है वो है घर में एंट्री करने वाली भजन सम्राट और जसलीन की जोड़ी की वजह से।जब से इन दोनों जोड़ियों ने घर में कदम रखा है तभी से घर के अंदर और बाहर लोगों के लिए एक चर्चा का विषय बना गया है।कई लोग इनके रिलेशनशिप पर सवाल उठा रहे हैं।किसी ने इनके रिलेशनशिप को तहे दिल से स्वीकार किया है तो किसी नें इनके रिश्ते पर ना जानें कितने सवाल उठा दिए हैं.

बता दें कि अनूप जी की उम्र 65 साल हैं वहीं जसलीन केवल 28 साल की हैं।इन दोनों की बीच ये ऐज डिफरेंस कई लोगों के गले नहीं उतर रहा है।किसी ने इनके रिश्ते को झूठा बताया है तो कोई इनके रिश्ते को सिर्फ बिग बॉस के घर में एंट्री लेने का एक तरीका बता रहा है।हाल ही में जसलीन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें वो अपने लिए एक ब्याएफ्रेंड की तलाश कर रही थीं।ये वीडियो महज एक साल पुराना है,जबकी जसलीन और अनूप के हिसाब से वो दोनों तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।देखें वीडियो-

इसके बाद जब जसलीन से घर के अंदर एक टॉस्क के तहत अपने कपड़े, मेकअप को छोड़कर अनूप जी को बचाने की बात आई तब भी जसलीन पीछे हट गई थीं और उन्होंने अपने कपड़े और मेकअप देने से इंकार कर दिया था।जिसकी वजह से अनूप जी ने जसलीन से ब्रेकअप भी कर लिया था लेकिन समय के साथ दोनों के रिश्तों में फिर से सुधार होता दिख गया।

लेकिन इस बार जो जसलीन ने किया है उसके लिए अनूप जी ही क्या शायद उनको पब्लिक भी माफ नहीं करेगी।बता दे इस बार वीकेंड का वार में जसलीन और अनूप जी की जोड़ी को सबसे कम वोट मिलें जिसके चलते दोनों बाहर हो जाते लेकिन बिग बॉस ने दोनों को एक मौका दिया और दोनों में से किसी एक को घर में रूककर दूसरे को घर से बाहर जाने की बात की, बस फिर क्या था हर बार की तरह इस बार भी जसलीन घर में बनीं रही और अनूप जी घर से बाहर चले गए।लेकिन बिग बॉस के घर में कुछ भी इतनी शांति से हो जाए ऐसा भला हो सकता है क्या तो बिग बॉस ने घर वालों के साथ एक गेम खेला जिसके चलते उन्होंने अनूप जी को घर के सीक्रेट रूम में भेज दिया जहां पर वो रहकर घर वालों पर नजर रख सकें।

अनूप जी के घर से निकलते ही जसलीन का वो रूप देखने को मिला जिससे अनूप जी भी शॉक्ड हो गए।दरअसल अनूप जी के बाहर निकलते ही जसलीन और शिवाशीष एक-दूसरे के करीब आते नजर आएं और ये सब अनूप जी सीक्रेट रूम से देख रहे थें.देखें वीडियो-

— COLORS (@ColorsTV) <a href=”https://twitter.com/ColorsTV/status/1049170104116629504?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 8, 2018</a></blockquote>

अब देखना ये होगा कि जब अनूप जी बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री करेंगे तो जसलीन उनके सवालों का जवाब कैसे देती हैं और खुद के प्यार को सच्चा कैसे साबित कर सकती हैं।

Back to top button