Jokes

मजेदार जोक्स: एक कंजूस अपने घर की छत से नीचे गिर गया, गिरते हुए उसने दूसरी मंजिल की खिड़की

वैसे तो खुश रहने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं होती लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए हंसने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपकी हंसी छूट जायेगी. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

दो लड़किया सिनेमाघर से फिल्म देखकर आ रही थी.
पहली लड़की बोली- अरे! मेरा पर्स चोरी हो गया है

दूसरी लड़की- तुम तो पर्स सेफ जगह में रखती थी ना
पहली लड़की- मुझे क्या पता था कि वो चोर है
और चोरी कर रहा है

मैं तो आज परेशान हो गया!

सुबह से फोन पर फोन आ रहे हैं.

“मुझे भी चाहिए…और मुझे भी”

मैने तो बस यही लिख दिया था- ‘बीवी की आवाज कम करने का रिमोट

यहां मिल रहा है.

लिखना टीवी था, छप बीवी गया!

इसमें मेरी क्या गलती है

बच्चा- अंकल डेटाल साबुन है क्या?

दुकानदार (नाक से ऊँगली निकालते हुए)- हाँ बेटा, है ना!

बच्चा- तो फिर हाथ धोके क्रीमरोल दे दो…

स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित..

बॉस- आपकी शादी हो गयी?

संता-  हां जी, 1 लड़की से हुई है

बॉस- शादी तो लड़की से ही होती है

सरदार- ना जी, मेरी बहन की तो लड़के से हुई थी!

पप्पू की मां की तबीयत खराब हुई.

पप्पू मां को हॉस्पिटल लेकर गया.

डॉक्टर ने कहा 2 टेस्ट होंगे.

पप्पू जोर-जोर से रोने लगा…

“हे भगवान अब क्या होगा, मेरी मां तो अनपढ़ है”

स्कूल टाइम में अगर गलती से दूसरी क्लास में चले जाते थे

तो ऐसा लगता था जैसे किसी दुसरे ग्रह पर आ गए हों

और उस क्लास के सारे बच्चे ऐसे देखते थे जैसे कि कोई

एलियन आ गया हो.

एक आदमी को बेटा हुआ.

4 महीने बाद उसका बेटा बीमार हो गया तो वो उसको

उसी हॉस्पिटल में ले गया जहां वो पैदा हुआ था.

डॉक्टर को दिखाने के बाद डॉक्टर ने उससे अपनी फीस

मांगी तो वह बोला…

आदमी- किसकी फीस? अभी तो इसको यहीं से लिए

हुए 4 महीने हुए हैं. अभी तो ये वारंटी में है.

हर चीज की 1 साल की सर्विस वारंटी होती है.

डॉक्टर बेहोश!!!

शराब की वजह से बरबाद होकर शराबी ने कभी न

पीने की कसम ली और घर से दारू की खाली बोतलें फेंकने लगा.

पहली बोतल फेंक कर- तेरे कारण मेरी नौकरी गई

दूसरी फेंक कर बोला- तेरे कारण मेरा घर बिक गया

तीसरी बोतल फेंक कर- तेरे कारण मेरी बीवी मुझे छोड़कर चली गई

चौथी बोतल उठाई तो वह भरी हुई निकली…

शराबी- तू साइड में हो जा…तू बेकसूर है!!

प्लेन में 4 से 5 ड्रिंक्स लेने के बाद…

ब्रिटिश- मैं अब सोना चाहता हूं

अमेरिकन- मैं अब इंटरनेट पर अपना काम करूंगा

जर्मन- मैं फिल्म देखूंगा

चीनी- मैं गाने सुनूंगा

भारतीय- अब तुम्हारा भाई प्लेन चलाएगा, प्लेन!

एक कंजूस अपने घर की छत से नीचे गिर गया.

गिरते हुए उसने दूसरी मंजिल की खिड़की से देखा कि

उसकी पत्नी खाना बना रही थी.

उसने चिल्लाते हुए कहा, ‘मेरा खाना मत बनाना’

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार जोक्स ने आपको गुदगुदाया होगा. जोक्स पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button