Jokes

संता को फांसी की सजा हुई, जेलर ने फांसी पर चढ़ाने से पहले संता से पूछा, “फांसी से पहले..

खुद को स्ट्रेस फ्री रखने का सबसे बेहतर तरीका है खुश रहना. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आपके पेट में हंसते-हंसते दर्द हो जाएगा.

अच्छा हुआ कि सारे देवी-देवताओं की जन्म-भूमी भारत ही है वरना…

पत्नियां तो कहती रहती कि

लंदन वाले भैरो बाबा के यहां मन्नत मांगी है वहां जाना है,

ऑस्ट्रेलिया वाली माता जी के यहां चढ़ावा चढ़ाना है,

अमेरिका के ज्योतिर्लिंग में जल चढ़ाने जाना है.

बेचारा पति  तो ऐसे ही खत्म हो जाता!

लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था…

पड़ोसी- क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??

लड़के का पिता- कल सुबह इसका स्कूल का रिजल्ट आनेवाला
है…

पड़ोसी- लेकिन आज क्यों मार रहे हो??

लड़के का पिता- भाई मैं कल अपने गांव जा रहा हूं…

पिता- बेटा क्यों रो रहे हो?

मुझे बताओ मैं तुम्हारा दोस्त हूं न बताओ?

बेटा- कुछ नहीं यार आज चॉकलेट ज्यादा मांग लिया

तो तेरी आइटम ने बजा डाला

टीचर- पिंटू तुम बता सकते हो कि जान कैसे निकलती है?

पिंटू- सर…जान खिड़की से निकलती है..

टीचर- मतलब में समझा नहीं, ठीक से बताओ…!!

पिंटू- सर कल पड़ोस में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को बोल रही थी…

“लगता है पापा आ गए, जान तुम खिड़की से निकल जाओ”

लड़का बाइक चला रहा था.

एक लड़की ने स्कूटी से उसे ओवरटेक किया.

लड़का चिल्लाया- ए भैंस

लड़की ने पीछे मुड़कर देखा और चिल्लाई- गधा, कुत्ता, बंदर

अचानक लड़की का एक्सीडेंट हो गया.

रोड पार करते हुए वो एक भैस से टकरा गई.

मोरल- लड़की ये कभी नहीं समझती कि लड़का आखिर कहना क्या चाहता है.

एक मासूम बच्चे से किसी ने सवाल किया, बिल्ली पूंछ क्यों

हिलाती है?”

बच्चे ने बड़े ही मासूमियत से जवाब दिया…

“क्योंकि पूंछ बिल्ली की है, तेरे बाप की नहीं’

टीचर ने बच्चे से कहा- तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये था?

लड़के ने कहा- क्यों सर, जो बच्चे आए थे वो कौन सा कलेक्टर बन गए हैं!!

 

बेताल ने विक्रम से 3 सवाल किये और कहा कि तीनों का

जवाब एक ही होना चाहिए…

पहला सवाल- दूध क्यों उबल कर निकल जाता है?

दूसरा सवाल- सब्जी अक्सर क्यों जल जाती है?

तीसरा सवाल- पानी क्यों बह जाता है?

विक्रम का जवाब- Whatsapp की वजह से.

एक लड़की सुनसान सड़क पर अकेली खड़ी थी.

अचानक एक बाइक वाला आया.

लड़का- लिफ्ट लोगी?

लड़की- ओके

लड़का- बदले में मुझे क्या मिलेगा?

लड़की- जो तुम चाहो

लड़का- ओके 100 का पेट्रोल भरवा देना

लड़की- हट निकल यहां से

उफ्फ्फ ये महंगाई

संता के ऊपर बिजली का तार गिर गया.

वो बेचारा तड़प-तड़प के मरने ही वाला था कि उसे याद आया कि

दो दिन से बिजली गुल है.

संता उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला, ‘साला, फालतू में ही डरा दिया’

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button